Rahul Gandhi in Kerala: केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) की यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक बुजुर्ग महिला से गर्मजोशी से गले लगाते देखा गया है. कांग्रेस (Congress) सांसद एक कैफे (Cafe) में पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) के साथ बैठे थे, जब दिल को छू लेने वाला पल कैमरे में कैद हो गया. राहुल गांधी ने केसी वेणुगोपाल से पूछा, "वह हमारे साथ क्यों नहीं बैठ सकती... क्या उसे चाय चाहिए?"


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल की बात का अनुवाद करते हैं और फिर महिला को अपनी थाली से खाना देते हैं. राहुल गांधी भी ऐसा ही करते हैं. बातचीत का अंत शानदार होता है, महिला प्यार से राहुल गांधी के चेहरे को छूती हैं और नेता उसे गले लगाते हैं. कांग्रेस ने यह वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है. कांग्रेस कैप्शन में लिखा, "बिना स्क्रिप्ट के शुद्ध प्रेम और सम्मान - एक सच्चे नेता को यह तब मिलता है जब वह निस्वार्थ भाव से काम करता है और अपने लोगों और अपने देश के लिए लड़ता है."


 






 


राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन करते देखे गए. केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, "श्री राहुल गांधी विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन कर रहे हैं और वायनाड में लोगों का आदर प्राप्त कर रहे हैं."


 






इस यात्रा के दौरान एक अन्य दिन राहुल गांधी को एक बुजुर्ग महिला से हाथ मिलाते देखा गया. महिला ने मुलाकात के दौरान उनके गालों को छुआ और वीडियो में किसी को यह कहते सुना गया कि वह कांग्रेस सांसद को देखने के लिए सुबह से इंतजार कर रही थीं.


एक और अवसर पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गर्मजोशी के साथ एक बच्ची को अपनी एसयूवी (SUV) में बिठा लिया था. उन्होंने बच्ची से पूछा, "तुम्हारा नाम क्या है, क्या तुम मेरे साथ चलोगी?" कांग्रेस सांसद (Congress MP) ने बच्ची को चॉकलेट की पेशकश की और लड़की के जाने से पहले उसके साथ एक सेल्फी (Selfie) ली.


यह भी पढ़ें: 


Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने BJP और CM शिंदे को ललकारा, बोले- 'हिम्मत है तो मध्यवर्ती चुनाव में आओ और...'


Service Charge: सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब कोई भी होटल और रेस्तरां बिल में अपनी मर्जी से नहीं जोड़ सकेगा सर्विस चार्ज