जम्मू में पगड़ी पहनाकर राहुल गांधी को हुआ स्वागत, कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित
जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, जम्मू कश्मीर आता हूं तो लगता है कि घर आया हूं. कल वैष्णो देवी के दर्शन करने गया और मुझे लगा कि में घर आया हूं.
जम्मू: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दो दिवसीय जम्मू दौरे का आज दूसरा दिन है. जम्मू में प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने राहुल गांधी को डोगरा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद राहुल ने जम्मू के त्रिकुटा नगर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. भाषण शुरू करने से पहले जय माता दी का नारा लगाया. रैली के दौरान गुलाम नबी आजाद भी साथ थे.
राहुल गांधी ने कहा, "जल्दी लद्दाख भी जाऊंगा. जम्मू कश्मीर आता हूं तो लगता है कि घर आया हूं. कल वैष्णो देवी के दर्शन करने गया और मुझे लगा कि में घर आया हूं. जम्मू कश्मीर से हमारा पुराना प्यार है और सालों पुराना रिश्ता है. मुझे यहां आकर दुख भी हो रहा है क्योंकि यहां का कम्पोजिट कल्चर या प्यार की भावना की बीजेपी आरएसएस के लोग तोड़ने का काम कर रहे हैं जिससे आप कमजोर हो रहे हैं. आपकी इकनॉमी और व्यापार को नुकसान हुआ है."
राहुल गांधी ने आगे कहा, 'माता के मंदिर में तीन सिंबल थे. दुर्गा जी, लक्ष्मी और सरस्वती जी. दुर्गा शब्द दुर्ग से आता है जो रक्षा करती है. लक्ष्मी शब्द का मतलब वो शक्ति जो लक्ष्य पूरा करती है. और सरस्वती भी एक शक्ति है विद्या ज्ञान की शक्ति है. यह तीन शक्तियां घर में होती है और देश में होती है तो देश की प्रगति होती है.
कांग्रेस का चुनाव चिन्ह 'हाथ' है. चुनाव चिन्ह का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, 'लोग कहते हैं कि हाथ चिह्न का मतलब आर्शीवाद होता है, इसका मतलब आर्शीवाद नहीं होता है जबकि इसका मतलब डरो मत होता है, सत्य बोलने से डरो मत इसलिए ये चिह्न कांग्रेस पार्टी का चिह्न है. बीजेपी सच्चाई से डरती है. आप को राज्य वापस मिलना चाहिए. आज सुबह कश्मीरी पंडित मिलने आए. उन्हें कंपनसेशन देने की बात कांग्रेस ने की लेकिन बीजेपी ने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि मेरा परिवार भी कश्मीरी पंडित है. हमने कश्मीरी पंडितों की मदद का आश्वासन दिया.'
ये भी पढ़ें-
दिग्विजय सिंह ने तालिबान से की RSS की तुलना, कहा- महिलाओं को लेकर एक जैसी है दोनों की विचारधारा