राहुल गांधी लोकसभा सीट छोड़ेंगे तो कौन लड़ेगा? कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने ये नाम लेकर चौंकाया
Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड से जीत हासिल की थी. ऐसे में अब उन्हें एक सीट को छोड़ना पड़ेगा. उनके इस फैसले से पहले कांग्रेस के नेता तारिक अनवर ने बड़ा बयान दिया है.
Tariq Anwar on Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो सीटों से जीत हासिल की है. उन्होंने वायनाड और रायबरेली से जीत हासिल की है. नियम के अनुसार, अब उन्हें एक सीट को छोड़ना होगा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो वायनाड की सीट को छोड़ सकते हैं.
वायनाड में भी हाल में ही राहुल गांधी ने कहा था कि वो एक ऐसा फैसला करेंगे, जिससे वायनाड के लोगों को ख़ुशी होगी. इसी बीच कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
'ये उनका व्यक्तिगत मामला है'
राहुल गांधी के सीट छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा, 'ये उनका व्यक्तिगत मामला है क्योंकि दोनों जगह से उनको भरपूर जनसमर्थन मिला है और लोगों को प्यार मिला है. ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति होता है तो उसके लिए एक क्षेत्र का चुनाव करना मुश्किल होता. ऐसे में अगर उन्होंने ये कहा है कि वो कोई ऐसा फैसला लेंगे, जिससे दोनों क्षेत्र के लोग खुश होंगे तो यह बहुत बड़ी बात है.'
वायनाड से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर कही ये बात
वायनाड से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी. जब राहुल गांधी खुद कह रहे हैं कि वो जल्द ही इसको लेकर फैसला करेंगे तो अभी हमें इंतज़ार करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Wayanad: वायनाड पहुंचे राहुल गांधी तो रोड शो में दिखे इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झंडे
'नीट परीक्षा का मामला गंभीर है'
नीट एग्जाम को लेकर उन्होंने कहा, 'सबसे अच्छी बात ये हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लिया है और उन्हें लेना भी चाहिए. ये मामला बहुत गंभीर था. ये लाखों बच्चे के भविष्य का सवाल था. धर्मेंद्र प्रधान इस मामले पर लीपापोती करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा. जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.