Rahul Gandhi Office Vandalism: 24 जून को केरल के वायनाड (Wayanand) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ऑफिस (Office) में तोड़फोड़ की घटना हुई थी. जिसको लेकर पूरे देश में बवाल मचा था. वहीं, अब इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. कालपेट्टा पुलिस (Kalpetta Police) ने बताया कि वायनाड कार्यालय में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर से छेड़छाड़ करने के आरोप में सांसद राहुल गांधी के कर्मचारियों समेत 4 कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress Workers) को गिरफ्तार किया गया है.
कांग्रेस ने SFI कार्यकर्ताओं पर लगाया था आरोप
दरअसल, कांग्रेस ने पहले आरोप लगाया था कि एसएफआई कार्यकर्ताओं ने वायनाड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में तस्वीर को तोड़ा था. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें गुस्साए एसएफआई प्रदर्शनकारियों को राहुल गांधी के कार्यालय में प्रवेश करते हुए दिखाया गया और एक गरमागरम बहस हुई. प्रदर्शनकारियों के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यालय में घुसने का वीडियो भी वायरल हुआ था.
घटना के बाद वायनाड पहुंचे थे राहुल गांधी
इस घटना के बाद 1 जुलाई को राहुल गांधी वायनाड पहुंचे थे. वह कालपेट्टा स्थित कार्यालय भी गए थे. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि 'ये मेरा कार्यालय है. लेकिन मेरा कार्यालय होने से पहले यह वायनाड के लोगों का कार्यालय है. ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि कार्यालय पर हमला किया गया है. हिंसा से कभी समस्या का समाधान नहीं होगा. यह अच्छा नहीं है कि उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना तरीके से काम किया है. मेरे मन में उनके प्रति कोई गुस्सा या दुश्मनी नहीं है. वे बच्चे हैं और वे अपने इस काम के परिणामों को नहीं समझते हैं'.
बात दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कार्यालय (Office) में तोड़फोड़ की घटना की केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने भी एक बयान जारी किया था. उन्होंने इस हिंसा की निंदा की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया था.
ये भी पढ़ें-