Rahul Gandhi in Wayanad: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (11 अप्रैल) को केरल के वायनाड दौरे पर जाएंगे जहां से वह 2019 में संसद के लिए चुने गए थे. आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब वह अपने संसदीय क्षेत्र जा रहे हैं.


राहुल अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ वायनाड के दौरे पर जा रहे हैं, केरल कांग्रेस पार्टी ने इस संबंध में एक कार्यक्रम जारी किया है. इस कार्यक्रम के मुताबिक वह वहां पर दो जनसभाओं को भी संबोधित कर सकते हैं. केरल विधानसभा के कांग्रेस सदस्य टी सिद्दीकी ने कहा, राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका और अन्य पार्टी नेताओं के साथ यहां पर रोड शो करेंगे और उसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे.


'राहुल की सदस्यता छीने जाने के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन'
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इस कार्यक्रम में राहुल की सदस्यता छीने जाने के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन होगा. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केरल की इस रोड शो में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूपीए) के सभी दलों के कार्यकर्ता भी रोड शो में मौजूद रहेंगे. ये कार्यकर्ता इस रोड शो में कांग्रेस के झंडे की जगह पार्टी का झंडा थामे रहेंगे.


कांग्रेस नेता टी सिद्दकी ने आगे कहा,'यह देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को पुनर्जीवित करने की लड़ाई है. वायनाड में होने वाला ये कार्यक्रम देश की चेतना को जगाने का काम करेगा. कार्यकर्ता राहुल गांधी को अपना समर्थन देने का संकल्प लेंगे. यहां पर एक भव्य कार्यक्रम होगा'. 


राहुल गांधी का वायनाड के लोगों को पत्र
बीते हफ्ते राहुल गांधी ने अपनी संसद सदस्यता जाने को लेकर वायनाड के लोगों के नाम एक पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ अपनी नीतियों की आलोचना के मद्देनजर अपने मतदाताओं को उन परिस्थितियों के बारे में बताया था जिसमें उनकी सदस्यता चली गई थी. 


तमिलनाडु सरकार को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने RSS को रूट मार्च की दी इजाजत