अमेठी: राहुल गांधी ने अपने ताज़ा भाषण में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने अपने पहले हमलावर सवाल में पूछा, "मोदी सरकार ने जिस अच्छे दिन का वादा किया था वो अच्छे दिन कहां हैं. बीते समय की सबसे बड़े रक्षा ख़रीद राफेल विमान सौदे पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को सीबीआई प्रमुख को हटाने की इतनी जल्दी क्या थी? इस बीच उन्होंने पीएम मोदी पर झूठ बोलने और अमेठी को मिलने वाले पार्क को रोके रखने का आरोप भी लगाया.


इस दौरान उन्होंने किसान कर्ज़माफी की बात करते हुए कहा, "हम लोन माफी का वादा किया था जिसे पूरा किया. मैं नरेंद्र मोदी की तरह झूठ नहीं बोलता." उन्होंने कहा कि वो अमेठी की जनता से उस फूड पार्क का वादा करते हैं जिसे पीएम मोदी ने रोक रखा है. वो इस पार्क के वादे को 101% पूरा करेंगे.




राहुल ने पूर्व सीबीआई चीफ को हटाए जाने को राफेस से जोड़ते हुए कहा, "जब सीबीआई राफेल की जांच करना चाहती थी तो डायरेक्टर को रात के 1.30 हटा दिया गया. जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये ग़लत है, उन्हें वापस बहाल किया जाना चाहिए. उन्हें वापस बहाल किया गया लेकिन उन्हें दो घंटे में एक नोटिस थमा दिया गया कि एक मीटिंग होगी और उन्हें हटाया जाएगा."




वहीं, उन्होंने सरकार को देश में व्याप्त माहौल पर घेरते हुए कहा कि इस देश में नफरत से कुछ नहीं हो सकता और नरेन्द्र मोदी नफरत का केन्द्र हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वो  2019 में बीजेपी को हटाएंगे और इसे कोई नहीं रोक सकता. राहुल ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनानी है और वो यहां पर बीजेपी को हराने आये हैं. उन्होंने कहा, "मैं बीजेपी मुक्त भारत बनाने की बात कभी नहीं कहूंगा. हम नफरत नहीं सम्मान से बात करते हैं."


ये भी देखें


प्रियंका की राजनीति में एंट्री क्या कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक है ?