बेंगलुरु: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने चुनाव अभियान के हिस्से के सिलसिले में आज से कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे. पहले दिन राहुल बेलगाम जिले के अथानी में दोपहर एक बजे एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. राहुल इसके बाद बीजापुर जिले के टिकोटा में दोपहर 3.15 बजे 'स्त्री शक्ति समावेश' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वो जिले में दो अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.


तीन दिवसीस दौरे के दौरान राहुल बगलकोट और धारवाड़ जिलों में भी जाएंगे, जहां वो अलग-अलग समूहों से मुलाकात करेंगे और सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले राहुल ने 10 से 13 फरवरी तक कर्नाटक का दौरा किया था.


कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए अभी चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं हुई है. आपको बता दें कि कांग्रेस राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए भारी-भरकम प्रचार कर रही है. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई महीने में होने की संभावना है.


सोनिया का रायबरेली दौरा आज


कांग्रेस सांसद और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी आज अपने चुनाव क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर होंगी. वो सुबह 10.30 बजे रायबरेली पहुंचेंगी. इसके बाद वो बचत भवन में दोपहर एक बजे तक जिला सतर्कता और अनुश्रवण समिति (District Vigilance & Monitoring Committee) की बैठक में शिरकत करेंगी.


भुएमऊ गेस्ट हाउस में दोपहर वो 2.15 से 2.45 बजे तक अलग-अलग विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगी. इसके बाद वो दोपहर 2.45 से शाम 4.15 बजे तक पार्टी नेताओं से मुलाकात भी करेंगी.