राहुल ने पहनी पाटीदार आंदोलन वाली टोपी
सूरत में आज राहुल गांधी ने अपनी रैली के दौरान लोगों से जय सरदार..जय भवानी के नारे लगवाए. इस दौरान राहुल ने पाटीदार आंदोलन वाली टोपी भी पहनी. इससे पहले राहुल गांधी ने महाभारत का आह्वान करते हुए गुजरात चुनाव में अपनी पार्टी को पांडवों जैसा बताया और कहा कि यहां ‘सच और झूठ के बीच लड़ाई’ में कौरवों (बीजेपी) को पराजित करेगी.
नोटबंदी और जीएसटी एक बड़ी गलती
राहुल ने कहा कि समूचा देश आपसे कहेगा कि नोटबंदी एक बड़ी गलती थी और जीएसटी एक गलती है, लेकिन सरकार समझने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि गुजरात की सच्चाई युवाओं की बेरोजगारी, किसानों की मुश्किलें, महंगी निजी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा, भ्रष्टाचार और जमीन और पानी की चोरी है.
'काला धन विरोधी दिवस’ मनाएगी बीजेपी
आपको बता दें कि जहां कांग्रेस ने आठ नवंबर को 'काला दिवस' मनाने का एलान किया है, वहीं बीजेपी इस दिन को 'काला धन विरोधी दिवस’ के रूप में मनाएगी. कांग्रेस ने कुछ दिनों पहले एलान किया था कि इस दिन विपक्षी दल देश भर में अपने-अपने राज्यों में काला दिवस मनाएंगे और विरोध दर्ज करेंगे.
बता दें कि 8 नंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का एलान किया था. तब पीएम मोदी ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बैन करने का एलान किया था.
यह भी पढ़ें-
गुजरात: राहुल गांधी से मिले जिग्नेश मेवाणी, बोले- ‘हमारी 90% मांगों से राहुल सहमत’
TMC के पूर्व नेता मुकुल राय बीजेपी में शामिल, कहा- ‘साम्प्रदायिक नहीं, धर्मनिरपेक्ष है पार्टी’
राहुल गांधी के दो दीवाने: मानव पटेल ने दिखाया गुजरात का सच
राहुल गांधी की कोई सभा नही मिस करते उनके ये 'फैन'