नई दिल्ली: राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक कार्यप्रणाली की कुछ शर्तों के साथ फ़िलहाल राहुल कांग्रेस की कमान संभालते रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक अहमद पटेल और प्रियंका गांधी की कई दौर की मीटिंग के बाद इस बात पर सहमती बनी है. बता दें कि 25 मई को राहुल गांधी ने कहा था कि वो कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नहीं रहना चाहते. लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी.
सूत्रों के मुताबिक ये भी सामने आया था कि राहुल गांधी अपने इस्तीफे पर अड़ गए थे. कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में उन्होंने यहां तक कह दिया था कि गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष चुना जाए. दरअसल 25 मई को सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई थी. इस बैठक में ही राहुल गांधी ने इस्तीफा देने की बात कही जिसे सीडब्ल्यूसी ने खारिज कर दिया और उन्हें संगठन में सभी स्तर पर आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया.
गौरतलब है कि कांग्रेस को इस लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. वह 52 सीटों पर सिमट गई है. 2014 के चुनाव में 44 सीटें जीतने वाली पार्टी को इस बार बेहतर की उम्मीद थी, लेकिन उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. यहां तक की खुद राहुल गांधी को अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी ने हरा दिया.
यह भी देखें