केरल की वायनाड सीट पर राहुल गांधी के चुनाव नहीं लड़ने को लेकर चल रही अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता ने कहा है कि एक समय आएगा जब वह भारत भी छोड़ देंगे. 2019 के चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड और अमेठी से चुनाव लड़ा था और वह वायनाड से ही जीते थे. बीजेपी से मुकाबले के लिए 2024 के चुनाव में कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल INDIA गठबंधन में मैदान में उतर रहे हैं. गठबंधन में शामिल दलों में सीट शेयरिंग को लेकर कई राज्यों में सहमति नहीं बनी है. इस बीच वायनाड सीट को लेकर चर्चा है कि राहुल गांधी यह सीट छोड़ सकते हैं.
इस मुद्दे पर चल रही एक टीवी डिबेट में गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी ने वायनाड छोड़ दिया, वो भी समय आएगा जब वह भारत भी छोड़ेंगे और इटली में जाकर पिज्जा खाएंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वायनाड गए थे क्योंकि वहां मुसलमान ज्यादा हैं. तो यह दिखाता है कि वह सिर्फ मुसलमानों के नेता हैं.
गौरव भाटिया ने आगे कहा, 'राहुल गांधी ने बंद कमरे में तो कहा ही था कि कांग्रेस मुस्लिम पार्टी है. मां सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश छोड़ दिया और राजस्थान चली गईं. राहुल गांधी ने वायनाड छोड़ दिया. वो दिन भी आएगा जब भारत छोड़ देंगें.' केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (CPI) ने केरल की चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें वायनाड सीट भी शामिल है. फिलहाल राहुल गांधी इस सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. सीपीआई ने एनी राजा को वायनाड से उम्मीदवार बनाया है.
सीपीआई और कांग्रेस इंडिया गठबंधन में शामिल हैं. ऐसे में सीपीआई के इस कदम को केरल में गठबंधन में दरार के तौर पर देखा जा रहा है. इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि मुस्लिमों वोटरों की संख्या को देखते हुए IUML भी अपना उम्मीदवार उतारना चाहता है. सीपीआई की घोषणा के बाद यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या केरल में लेफ्ट और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग होगी.