पंजाब कांग्रेस विधायकों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी, पार्टी में चल रही गुटबाजी को खत्म करने के लिए होगी बैठक
पंजाब में कांग्रेस पार्टी के विधायकों के बीच चल रही गुटबाजी को खत्म करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दिल्ली में अपने आवास पर पार्टी विधायकों से मुलाकात करेंगे. पंजाब में पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का कहना है कि जल्द ही इसे सुलझा लिया जाएगा.
नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दिल्ली में अपने आवास पर पंजाब के पार्टी विधायकों से मुलाकात करेंगे. इस हफ्ते की शुरुआत में बुधवार को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस दौरान पंजाब कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को खत्म करने के लिए सिलसिलेवार बैठकों के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बुधवार को कहा कि मौजूदा हालात को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.
दरअसल, पंजाब में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार दो मौजूदा विधायकों के बेटों को सरकारी नौकरी देने के मामलों में सवालों में घिरी है, वहीं जाखड़ का कहना है कि कुछ गलत लोग मुख्यमंत्री को सलाह दे रहे हैं जिसके कारण यह निर्णय लिया गया. जाखड़ ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा, "मुझे उम्मीद है कि मौजूदा स्थिति जल्द ही सुलझ जाएगी. कांग्रेस के दो विधायकों के बेटों को नौकरी देने के फैसले पर कुछ गलत लोग मुख्यमंत्री को सलाह दे रहे हैं."
कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच चल रहे विवाद पर किए गए एक सवाल के जवाब में जाखड़ ने कहा, "यह बातचीत और आपसी सहमती का एक हिस्सा है." पंजाब मामलों के प्रभारी कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कहा कि एक रिपोर्ट सौंप दी गई है, जिसका जवाब 8-10 जुलाई तक कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू को देना होगा. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू अपना बयान तीन सदस्यीय पैनल को देंगे.
पैनल का गठन
कांग्रेस पार्टी की पंजाब इकाई में चल रही गुटबाजी को खत्म करने के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया गया है. इस पैनल का गठन कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया है. पंजाब कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह उन कुछ राज्यों में से एक है जहां पार्टी सत्ता में है और राज्य में पार्टी के अंदर पड़ रही फूट का परिणाम राज्य के बाहर भी देखने को मिल सकता है.