नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद से ही राहुल गांधी एक्शन में दिख रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी जल्द ही हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय 24 अकबर रोड पर बैठने का सिलसिला शुरू करने वाले हैं. इसके अलावा शनिवार को दफ्तर के ही लॉन में राहुल आम लोगों और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.


राहुल के इस कदम को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ये स्वागत योग्य है. राहुल के करीबी सूत्र के मुताबिक इस प्रस्ताव को आखिरी रूप देने पर विचार चल रहा है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक ये कार्यक्रम नियमित रहेगा हालांकि राहुल गांधी की व्यस्तता के हिसाब से इसमें फेरबदल भी हो सकता है.


जानकारों के मुताबिक इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी कांग्रेस दफ्तर में आम कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते थे. जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद भी ऐसा कार्यक्रम बना था लेकिन चल नही पाया.


सोनिया गांधी अपने आवास दस जनपथ जो कांग्रेस के मुख्यालय के सटा हुआ है में ही नेताओं, कार्यकर्ताओं ने मिलती रहीं हैं. राहुल गांधी का निवास 12 तुगलक लेन है. ये जगह कांग्रेस दफ्तर से लगभग 2 किलोमीटर है. राहुल ज्यादातर अपने घर पर ही लोगों से मिलते रहे हैं.


इसके अलावा पार्टी से जुड़ी बैठकों के लिए 15 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड स्थित कांग्रेस वॉर रूम का इस्तेमाल होता है. लेकिन चूंकि अब अध्यक्ष बनने की वजह मुलाकातियों की संख्या बढ़ेगी, शायद इसी वजह से राहुल ने हफ्ते के 2 दिन पार्टी दफ्तर पर बैठने का फैसला किया है.


राहुल गांधी के पार्टी दफ्तर में बैठने से जहां एक तरफ नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनसे मिलने में सहूलियत हो जाएगी. वहीं दूसरी तरफ उनकी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कांग्रेस मुख्यालय के सामान्य कामकाज पर असर भी लड़ सकता है. इन चीजों में कैसे संतुलन बिठाया जाएगा ये तो सिलसिला शुरू होने के बाद ही पता चलेगा. उससे भी बड़ा सवाल ये है कि ये कब तक जारी रहेगा?