मानसून सत्र में महिलाओं के मुद्दे पर कांग्रेस की मोर्चाबंदी, 20 जुलाई को महिला पत्रकारों से मिलेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस जहां एक तरफ उन्नाव, कठुआ से लेकर मंदसौर बलात्कार कांड का मुद्दा उठा कर महिलाओं-बच्चियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाएगी. वहीं संसद, विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की मांग तेज करेगी.
![मानसून सत्र में महिलाओं के मुद्दे पर कांग्रेस की मोर्चाबंदी, 20 जुलाई को महिला पत्रकारों से मिलेंगे राहुल गांधी rahul gandhi will meet women journalist on 20 july मानसून सत्र में महिलाओं के मुद्दे पर कांग्रेस की मोर्चाबंदी, 20 जुलाई को महिला पत्रकारों से मिलेंगे राहुल गांधी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/13203940/rahul-gandhi-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस जोरशोर से महिलाओं का मुद्दा उठाने की तैयारी कर रही है. इनमें मुख्य रूप से महिलाओं की सुरक्षा और महिला आरक्षण का मुद्दा अहम है. इसके जरिए कांग्रेस केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला करेगी.
संसद के अंदर से बाहर तक इसके लिए महिला कांग्रेस को जिम्मेदारी दी गई है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 20 जुलाई महिला पत्रकारों से विशेष तौर पर मिलेंगे. सूत्रों के मुताबिक इसके बाद 7 अगस्त को महिला कांग्रेस दिल्ली में एक बड़ा सम्मेलन करने जा रही है. राहुल गांधी इस सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे. गौर करने वाली बात ये सब कुछ संसद सत्र के दौरान हो रहा है.
कांग्रेस जहां एक तरफ उन्नाव, कठुआ से लेकर मंदसौर बलात्कार कांड का मुद्दा उठा कर महिलाओं-बच्चियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाएगी. वहीं संसद, विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की मांग तेज करेगी. पिछले बजट सत्र के दौरान महिला कांग्रेस ने संसद के बाहर आक्रामक प्रदर्शन किया था. सूत्रों के मुताबिक इस बार भी ऐसी ही तैयारी चल रही है. संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)