Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' के समापन चरण के दौरान जम्मू-कश्मीर में आठ दिन बिताएंगे. पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य रजनी पाटिल ने शनिवार को यह जानकारी दी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की जम्मू-कश्मीर मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि राहुल गांधी अगले महीने के तीसरे हफ्ते में केंद्र शासित प्रदेश में प्रवेश कर सकते हैं.
रजनी पाटिल ने आम लोगों, राजनीतिक, सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों से यात्रा में शामिल होने की अपील भी की. पाटिल ने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पत्रकारों से कहा, "राहुल गांधी जनवरी के तीसरे हफ्ते में जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने के बाद आठ दिन यहां बिताएंगे." उन्होंने कहा कि इनमें से चार दिन वह जम्मू, जबकि चार दिन कश्मीर में गुजारेंगे. तारीख और मार्ग अभी तय नहीं हुआ है.
'यात्रा का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है'
इससे पहले, उन्होंने जम्मू-कश्मीर में यात्रा के सुचारू संचालन की तैयारी के लिए पूर्व विधायकों और मंत्रियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई बैठकें कीं. रजनी पाटिल ने पत्रकारों से ये भी कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ऐतिहासिक यात्रा ने देश में एक "अच्छा माहौल" बनाया है. उन्होंने कहा कि यात्रा का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है और पार्टी इसके राजनीतिक लाभों का मूल्यांकन नहीं कर रही है.
'जम्मू-कश्मीर में होगा यात्रा का शानदार स्वागत'
कांग्रेस नेता ने कहा, "राहुल गांधी लोगों को एकजुट करने और विविधता में एकता के संदेश को मजबूत करने के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों की समस्याओं, पीड़ाओं और आकांक्षाओं को समझने के लिए इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 'भारत जोड़ो यात्रा' का शानदार स्वागत किया जाएगा.
यात्रा में शामिल होंगे फारूक अब्दुल्ला
उन्होंने कहा, "(नेशनल कांफ्रेंस) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने यात्रा में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा की है और हम उनके बयान का स्वागत करते हैं." वहीं जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पाटिल ने कांग्रेस के रुख को दोहराया कि चुनाव कराने से पहले केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार प्रदान करने के लिए जल्द ही चुनाव होने चाहिए.
ये भी पढ़ें- प्रियंका सुलझा रही कांग्रेस का संकट, पहले पायलट को मनाया अब सुक्खू को सीएम बनवाया; टीम खरगे में बदलेगी भूमिका?