आज मेघालय में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी
मेघालय में विधानसभा की 60 सीटें हैं. वर्तमान में यहां पिछले दो बार से कांग्रेस की सरकार है. राज्य में मुख्य लड़ाई कांग्रेस, बीजेपी और एनपीपी के बीच है.
शिलांग: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. राहुल गांधी मंगलवार से दो दिन के मेघालय दौरे पर रहेंगे. राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव है. मेघालय में 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा और 3 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
राहुल गांधी जयंतिया हिल्स, गारो हिल्स और शिलांग में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. राहुल अपनी इस यात्रा के दौरान किसी जनसभा को संबोधित नहीं करेंगे. हाल के दिनों में मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उसके पांच विधायक इस्तीफा देकर एनपीपी में शामिल हो गए. दो अन्य विधायक बीजेपी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट में शामिल हो गए.
मेघालय में विधानसभा की 60 सीटें हैं. वर्तमान में यहां पिछले दो बार से कांग्रेस की सरकार है. राज्य में मुख्य लड़ाई कांग्रेस, बीजेपी और एनपीपी के बीच है. बता दें कि साल 2013 के चुनावों में यहां बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था. उस चुनाव में 13 निर्दलय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने मेघालय की 60 सीटों में से 57 के लिए और त्रिपुरा की 60 में से 55 सीटों के लिए अपने कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है. इसमें मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें-
बजट 2018: आर्थिक सर्वेक्षण पर राहुल गांधी का तंज, ‘विकास दर नीचे, लेकिन आ गए अच्छे दिन’
कासगंज हिंसा: अभी भी फरार हैं चंदन की हत्या के तीनों सगे भाई नसीम,वसीम और सलीम