क्या ‘महात्मा गांधी’ के बहाने महाराष्ट्र चुनावों में प्रचार की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी?
लोकसभा चुनाव की हार के बाद से राहुल गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड के अलावा किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस यात्रा को महाराष्ट्र चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो अक्टूबर को महाराष्ट्र के वर्धा के गांधी आश्रम से पद यात्रा की शुरुआत करेंगे. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं को इस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए कहा गया है. महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर कांग्रेस पूरे देश में पद यात्रा निकाल रही है.
राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद यह उनका पहला कार्यक्रम है, जिसमें वह महात्मा गांधी की 150 में जयंती के बहाने शामिल हो रहे हैं. यहां तक कि जब सोनिया गांधी ने पार्टी के सभी सीनियर नेताओं की अध्यक्ष बनने के बाद पहली मीटिंग बुलायी थी, उसमें भी राहुल गांधी शामिल नहीं हुए थे.
लोकसभा चुनाव की हार के बाद से राहुल गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड के अलावा किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस यात्रा को महाराष्ट्र चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं. सूत्र बता रहे हैं कि जब वर्धा के गांधी आश्रम से पद यात्रा की शुरुआत होगी तो इसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार की भी शुरुआत होगी.
दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के 150 वीं वर्षगांठ है. राहुल गांधी वर्धा में होंगे तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली में पदयात्रा में शामिल होंगी.
इससे पहले लोकसभा चुनाव की हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था लेकिन जब राहुल ने इस्तीफ़ा दिया तो साथ ही यह भी कहा था कि मैं पार्टी के वफ़ादार सिपाही के रूप में काम करूंगा और जितना काम में अध्यक्ष रहते हैं करता हूं, उससे ज़्यादा कांग्रेस पार्टी के लिए काम करूंगा. इसके बाद 10 अगस्त को सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी संभाली थी.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली के किराएदारों को केजरीवाल सरकार का तोहफा, सस्ती बिजली के लिए लगाए जाएंगे प्रीपेड मीटर
चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़िता गिरफ्तार, रंगदारी मांगने का आरोप