राहुल गांधी ने दी देश को जन्माष्टमी की बधाई तो गिरिराज सिंह ने याद दिलाए 5 और त्योहार, पूछा- हे भगवान! हर हिंदू...
Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने जन्माष्टमी पर राहुल गांधी के शुभकामना देने के तरीके पर सवाल उठाया है.
![राहुल गांधी ने दी देश को जन्माष्टमी की बधाई तो गिरिराज सिंह ने याद दिलाए 5 और त्योहार, पूछा- हे भगवान! हर हिंदू... Rahul Gandhi wished the nation on Janmashtami 2024 and Giriraj Singh questioned राहुल गांधी ने दी देश को जन्माष्टमी की बधाई तो गिरिराज सिंह ने याद दिलाए 5 और त्योहार, पूछा- हे भगवान! हर हिंदू...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/729d2353397439bcf5e5fe8846084abb1724732803723425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Union Minister Giriraj Singh: पूरे देश में जन्माष्टमी सोमवार (26 अगस्त) को मनाई गई थी. इस दौरान कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने जन्माष्टमी की लोगों को शुभकामनाएं दी थी. हालांकि बीजेपी ने उनके शुभकामना देने के तरीके पर सवाल उठा दिया है.
बीजेपी राहुल गांधी के इस पोस्ट को लेकर सवाल उठा रही है. बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी हिंदू देवी देवताओं की फोटो से इतनी नफरत क्यों करते हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में राहुल गांधी के सोशल मीडिया पोस्ट हैं, जिसमे वो पिछले 5 त्यौहारों में लोगों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. उनकी किसी भी पोस्ट में किसी भगवान की तस्वीर नहीं है. जिस पर गिरिराज सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा, 'हर हिंदू त्यौहार में भगवान की तस्वीर गायब है.'
OMG pic.twitter.com/GFwE1Mv7yA
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 26, 2024
जानें क्या है पूरा मामला
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई. आशा करता हूं कि हर्ष और उल्लास का यह पर्व आप सभी के जीवन को नई उमंग एवं उत्साह से भर दे.' इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने एक बांसुरी और मोरपंख की एक फोटो को शेयर किया है.
सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 26, 2024
आशा करता हूं कि हर्ष और उल्लास का यह पर्व आप सभी के जीवन को नई उमंग एवं उत्साह से भर दे। pic.twitter.com/PdPCorUSvL
उनकी इस पोस्ट के बाद से ही बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर है. उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लागते हुए कहा कि राहुल गांधी देवी देवताओं की फोटो लगाकार क्यों शुभकामनाएं नहीं देते हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)