PM मोदी का आज 70वां जन्मदिन, कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐसे दी बधाई
कांग्रेस पीएम मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएगी. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस का नाम दिया है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है. देश-विदेश से लोग उन्हें बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद और पीएम मोदी के मुखर आलोचक राहुल गांधी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को ट्वीट कर जन्मदिन की शुभकामना दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- पीएम नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.
Wishing PM Narendra Modi ji a happy birthday.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2020
पिछले साल भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जन्मदिन बधाई दी थी. तब उन्होंने ट्वीट में लिखा था, "नरेंद्र मोदी जी को उनके 69वें जन्मदिन पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. आप हमेशा स्वस्थ रहें और खुश रहें."
My best wishes to Narendra Modi Ji on his 69th birthday. May he be blessed with good health and happiness always????@narendramodi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2019
देशभर के नेताओं ने दी बधाई राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है. मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें."
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा- "राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी."
पीएम मोदी को सीआरपीएफ ने जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- "माननीय प्रधानमंत्री जी, श्री नरेंद्र मोदी को बल की ओर से जन्म दिवस की हार्दिक बधाई. आपका मार्गदर्शन और प्रोत्साहन हमारी राष्ट्र सेवा की प्रतिबद्धता को और दृढ़ करता है. राष्ट्र निर्माण में हर सम्भव योगदान के लिए हम पूरी तरह तत्पर और कटिबद्ध हैं."
ये भी पढ़ें- PM Modi Birthday: संघ प्रचारक से प्रधानमंत्री तक का सफर, पीएम मोदी की कहानी संघर्ष और साहस को बयां करती है PM मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएगी, पकौड़ा बेचकर विरोध करेगा NSUI