नई दिल्ली: महाराष्ट्र और केंद्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी रहने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर उनकी खुशी और अच्छे स्वास्थ के लिए कामना की है. राहुल ने ट्वीट कर कहा, ''उद्धव ठाकरे जी को जन्मदिन की बधाई. मैं आपके अच्छे स्वास्थ और खुशी के लिए कामना करता हूं.'' शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज 58वां जन्मदिन मना रहे हैं.
वैसे तो किसी को जन्मदिन की बधाई देना परंपरा है. लेकिन जब सियासत में बधाई दी जाय तो इसके कई मायने निकल आते हैं. दरअसल, बीजेपी के खिलाफ हमलावर शिवसेना ने कई मौकों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है. जबकि कांग्रेस और शिवसेना को विचारधारा के मोर्चा पर एक दूसरे को धुर-विरोधी माना जाता है.
पिछले दिनों शिवसेना ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान दिये गये राहुल गांधी के भाषण की तारीफ की थी. शिवसेना सांसद और पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने कहा, "राहुल अब विपक्ष का चेहरा हैं. यह बात कल (शुक्रवार) उनके भाषण से स्पष्ट हो गई है." राउत सरकार की तीखी आलोचना करते रहे हैं. राउत ने कहा, "राहुल ने प्रदर्शित कर दिया है कि वह विपक्ष की अगुवाई प्रभावी ढंग से कर उनकी आकाक्षांओं को पूरा कर सकते हैं. उन्होंने अपने भाषण में बहुत हद तक यह कर दिखाया है."
शिवसेना ने पिछले सोमवार को कहा था कि संसद में कम सीट होने और कई राज्यों में सत्ता गंवाने के बावजूद कांग्रेस अब भी राष्ट्रीय स्वीकार्यता वाली पार्टी है और इसके बिना विपक्षी एकता संभव नहीं है. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता के प्रयासों पर टिप्पणी करते हुए शिवसेना ने कहा कि सभी विपक्षी दल कुल मिलाकर क्षेत्रीय ताकत ही हैं, जबकि कांग्रेस अभी भी 'राष्ट्रीय ताकत' बनी हुई है.
सीएम फडणवीस की मराठा मंत्रियों से मुलाकात, मराठा आरक्षण को समर्थन देगी BJP और राज्य सरकार