नई दिल्लीः कल रात पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दिल्ली के एम्स में हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई. आज दिल्ली के लोधी रोड शवदाह गृह में उन्हें अंतिम विदाई दी गई. बीजेपी से लेकर तमाम पार्टियों के नेता उन्हें आखिरी प्रणाम करने और अंतिम विदाई देने के लिए वहां मौजूद थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल ट्वीट कर सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी थी और आज उन्होंने एक पत्र लिखकर सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल को ढांढस बंधाया है.
राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी में स्वराज कौशल के लिए लिखा है कि वो उनकी पत्नी के इस असमय निधन से बेहद दुखी हैं. उनके निधन से हमने एक असाधारण सांसद और प्रतिभाशाली वक्ता को खो दिया है. अपने विदेश मंत्री के कार्यकाल के दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों के लिए जिस तरह से तुरंत कार्य किया और सहानुभूति दिखाई, उसने दुनिया भर के लोगों में सुषमा स्वराज के प्रति सम्मान जगाया.
राहुल गांधी ने आगे लिखा है कि इस मुश्किल समय में आपके और आपकी बेटी बांसुरी के लिए मेरी संवेदनाएं हैं. सुषमा जी की विरासत जिंदा रहेगी और लाखों भारतीयों के जीवन को प्रभावित करती रहेगी. मैं इस दुख की घड़ी में आपके लिए साहस और शांति की प्रार्थना करता हूं.
राहुल गांधी ने कल सुषमा स्वराज के निधन के बाद एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि मैं सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. वो एक असाधारण राजनीतिज्ञ, एक प्रतिभाशाली वक्ता और असामान्य सासंद थीं जिनकी मित्रता सभी पार्टियों से थी. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. ओम शांति
आज सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी शामिल रहे. उनके अलावा गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत जैसे नेताओं ने भी सुषमा स्वराज को आखिरी विदाई दी.