Rahul Gandhi Speech: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), दलित (SC) और आदिवासी का जिक्र कर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. उन्होंने बुधवार (21 फरवरी, 2024) को कहा कि जाति जनगणना देश की जरूरत है.
यूपी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के साथ नाइंसाफी करने का आरोप लगाया. उन्होंने इस दौरान कहा कि पेपर लीक भी हो रहा है.
राहुल गांधी के संबोधन के दौरान एक युवक पोस्टर लिया रहता है. इसमें लिखा होता है कि 6 हजार 800 ओबीसी और एससी शिक्षकों को नियुक्ति दिलाएं, इसकी तरफ इशारा करते हुए वो कहते हैं कि पेपर लीक, बेरोजगारी और महंगाई आपका भविष्य है. दूसरी तरफ आपका ध्यान हटाने के लिए सरकार इधर-उधर की बात करती रहती है. ऐसे में क्रांतिकारी कदम जाति जनगणना है
भावुक हुए युवक से राहुल गांधी क्या बोले?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पोस्टर लिए हुए युवक को भावुक होते हुए देखते हैं तो कहते हैं कि आप बब्बर शेर हो क्योंकि ओबीसी (OBC) हो. आपको घबरान नहीं है. शांत रहो और रिलेक्स करो. अपने अधिकारों के लिए लड़ना है.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत कानपुर पहुंचे राहुल गांधी ने शहर स्थित घंटाघर चौराहे पर एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ''देश में 50 प्रतिशत आबादी पिछड़े वर्गों की है, दलित 15 प्रतिशत, आठ प्रतिशत आदिवासी और अल्पसंख्यक 15 प्रतिशत हैं. आप जितना चिल्लाना चाहते हैं चिल्लाएं लेकिन इस देश में आपको रोजगार नहीं मिल सकता. आप पिछड़े, दलित, आदिवासी या गरीब सामान्य वर्ग के हैं तो आपको रोजगार नहीं मिल सकता. पीएम मोदी नहीं चाहते कि आप लोगों को रोजगार मिले.''
ये भी पढ़ें- Farmers Protest: आंसू गैस के गोले दागे जाने से 23 साल के युवक की मौत? हरियाणा पुलिस ने दिया ये जवाब