नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने रह गए हैं. ऐसे में सभी पार्टीयां अपने दल को मजबूत करने और गंठबंधन दिशा में आगे बढ़ने का काम तेजी से कर रही हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ बैठक की जिसमें उम्मीदवारों के चयन और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी बीएसपी के साथ गठबंधन को लेकर बात हुई.


बैठक में मौजूद रहे एक नेता ने बताया कि उम्मीदवारों का जल्द चयन और घोषणा को लेकर सहमति बनी. उन्होंने कहा कि बसपा के साथ गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत पर भी चर्चा हुई.


पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी के लोग राज्य में कम से कम दो बार दौरा कर चुके हैं और आगे उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज होगी. बैठक में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और दूसरे वरिष्ठ नेता शामिल हुए.


बैठक के बाद कांग्रेस के नेता और प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्विट कर कहा, 'हम गठबंधन मुद्दे पर राज्य बीएसपी नेतृत्व के साथ नियमित चर्चा कर रहे हैं और हम भविष्य में भी बैठकें करेंगे'