नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चल रही प्रक्रिया के तहत आज पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना नामांकन भर दिया है. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी वहां मौजूद थे. इसके अलावा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद थे. पार्टी में लंबे समय से राहुल को कमान दिए जाने की मांग उठती रही है.



LIVE UPDATES:



  • जानकारी के मुताबिक किसी उम्मीदवार को नामांकन के लिए खुद आने की ज़रूरत नहीं है उसका कोई भी नुमायनदा आकर नॉमिनेशन कर सकता है. इसलिए अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि किसी और का नामांकन हुआ है या नहीं. इसीलिए सारे सेट्स को देखा जाना जरूरी होता है.

  • कांग्रेस की ओर से अभी राहुल गांधी के नाम का औपचारिक एलान नहीं किया गया. लेकिन किसी और का नामांकन ना होने की वजह से राहुल गांधी का निर्विरोध चुनाव तय है.

  • कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के समर्थन में 89 नामांकन भरे गए, राहुल गांधी के समर्थन में कुल 890 प्रस्तावक सामने आए. पूरी प्रक्रिया आराम से आई.


  • सोनिया गांधी, मोतीलाल वोहरा, अहमद पटेल, मोहसिन किदवई, अशोक गहलोत, कमलनाथ, मुकुल वासनिक, शीला दीक्षित और तरुण गोगोई ने पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए राहुल की उम्मीदवारी का प्रस्ताव रखा.




    • राहुल के नामांकन भरने के बाद बीजेपी ने तंज कसा है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि राहुल का प्रमोशन विदाउट परफॉर्मेंस हो रहा है. सामंती सोच वाली पार्टी में ऐसा होता है. राहुल को मुबारकबाद. उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है. कांग्रेस मुक्त भारत का जो सपना भारत के लोग देख रहे हैं, वह उसको पूरा करें.

    • राहुल के नामांकन भरने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि सोनिया गांधी ने 19 सालों तक कांग्रेस का नेतृत्व किया है. अब राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस आगे बढ़ेगी.

    • राहुल के अध्यक्ष बनने से पहले ही कांग्रेस दफ्तर पर उनकी बधाई के पोस्टर लग गए हैं. पोस्टर में राहुल गांधी को  अध्यक्ष बता दिया गया है.





    • कांग्रेस के संविधान की प्रक्रिया के मुताबिक, अध्यक्ष पद के एक उम्मीदवार के लिए 10 AICC सदस्य प्रस्ताव करते हैं.

    • पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ABP से कहा, कांग्रेस अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया की लोकतंत्रिकता पर कोई सवाल ही नहीं.  बेशक यह लोकतांत्रिक तरीके से हो रहा चुनाव है.

    • प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये चुनाव बिल्कुल पार्टी संविधान के मुताबिक़ है.  2 साल से चुनावी प्रक्रिया चल रही है.

    • राहुल गांधी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से उनके घर पर मुलाकात की.

    • राहुल गांधी नामांकन भरने के लिए मनमोहन सिंह के घर पहुंचकर मुलाकात की, मनमोहन सिंह भी प्रस्तावकों में एक हैं.

    • राहुल गांधी नामांकन भरने के लिए अपने घर से निकले.




बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. कल यानि पांच दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद वैध उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी. 11 दिसंबर को उम्मीदवार के नाम वापसी की आखिरी तारीख है. एक से ज्यादा उम्मीदवार होने की सूरत में 19 दिसंबर को वोटिंग कराई जाएगी. अगर वोटिंग हुई तो इसके नतीजे 19 दिसंबर को ही घोषित किए जाएंगे.


राहुल गांधी के बारे में यहां जानें-


अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की राह नहीं होगी आसान, सामने होंगी ये चुनौतियां


IN PICS: कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पहले पढ़ें राहुल गांधी का पूरा रिपोर्ट कार्ड


13 साल पहले राष्ट्रीय राजनीति में आए थे राहुल, वक्त के साथ बढ़ती गईं जिम्मेदारियां