नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हैं. दोनों ही जगहों पर जनता ने बीजेपी को दरकिनार करते हुए एसपी-बीएसपी गठबंधन पर मुहर लगाई है. गोरखपुर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच बार सांसद रहे. फूलपुर सीट केशव मौर्य के डिप्टी सीएम बनने के बाद खाली हुई थी.


उत्तर प्रदेश में उपचुनाव नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''आज के उपचुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई. नतीजों से स्पष्ट है कि मतदाताओं में भाजपा के प्रति बहुत क्रोध है और वो उस गैर भाजपाई उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे जिसके जीतने की संभावना सबसे ज़्यादा हो. कांग्रेस यूपी में नवनिर्माण के लिए तत्पर है, ये रातों रात नहीं होगा.''





खबर लिखे जाने तक गोरखपुर में 25 राउंड की गिनती तक एसपी उम्मीदवार 23 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. फूलपुर में भी एसपी उम्मीदवार बीजेपी से काफी है. 30वें राउंड की काउंटिंग तक एसपी उम्मीदवार 53974 वोटों से आगे चल रहे हैं.