Lakhimpur Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा पर संसद में हंगामा, राहुल लाए स्थगन प्रस्ताव, बोले- हटाए जाएं अजय कुमार मिश्रा
Congress On Lakhimpur Violence: लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. कांग्रेस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी को हटाने की मांग की है.
Congress On Lakhimpur Violence: लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस ने सख्त तेवर दिखाते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. इस प्रस्ताव में कांग्रेस ने केंद्रीय गृह राज्य अजय कुमार मिश्रा टेनी को हटाने की मांग की है.
दरअसल, लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव को राहुल गांधी ने पेश किया है. राहुल गांधी ने कहा कि, अजय कुमार मिश्रा का बेटा लखीमपुर खीरी कांड का गुनहगार है.
Congress MP Rahul Gandhi moves adjournment motion in Lok Sabha over Lakhimpur Kheri incident demanding removal of MoS Home Ajay Kumar Mishra pic.twitter.com/PZVFEbIx49
— ANI (@ANI) December 15, 2021
वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने भी लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर कहा कि, राहुल गांधी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. हम मांग करते हैं कि सरकार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को पद से हटाए. उन्होंने ये भी कहा कि, अगर पीएम मोदी में गंगा माता के लिए जरा सी भी भक्ति का भाव है तो वो अजय कुमार मिश्रा को पद से इस्तीफा देने को कहे या खुद फैसला लेते हुए उन्हें हटाए.
If PM Modi has even an iota of devotion for Ganga Mata, he must advise his minister (Ajay Misra Teni) to resign or he himself should decide & sack him. I think it'll further enhance his image because he's working on image makeover right now: Leader of Congress in LS, AR Chowdhury pic.twitter.com/qU782w2x9d
— ANI (@ANI) December 15, 2021
अधीर रंजन ने आगे चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम मोदी इस वक्त अपनी छवि को बदलने का काम कर रहे हैं और अजय कुमार मिश्रा को हटाकर वो अपनी छवि में सुधार ला सकते हैं.
साजिश का हुआ खुलासा
बता दें, लखीमपुर खीरी कांड की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी जांच में पाया है कि किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना एक सोची समझी साजिश थी. एसआईटी ने अब आरोपियों पर लगाई गई धाराएं भी बदल दी हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर अब गैर इरादतन हत्या की जगह हत्या का केस चलेगा.
प्रदर्शन कर रहे किसानों पर चढ़ाई थी गाड़ी
बता दें कि इसी साल तीन अक्टूबर को यूपी में लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में चार किसानों को एक एसयूवी कार से कुचल दिया गया था, जब वह एक कार्यक्रम में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर लौट रहे थे. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी मौजूद थे. घटना के बाद हुई हिंसा में भी कुछ लोग मारे गए. घटना के दौरान एक स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप भी मारे गए थे. किसानों ने आरोप लगाया था कि एसयूवी अजय मिश्रा टेनी की थी और उसमें उनका बेटा आशीष मिश्रा था.
सुप्रीम कोर्ट में मामले की पहली सुनवाई आठ अक्टूबर को हुई थी. हिंसा के कई दिनों के बाद आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को 9 अक्टूबर कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.
यह भी पढ़ें.