महंगे तेल पर राहुल गांधी का तंज, कहा- महंगाई का विकास जारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी!
पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज करते हुए कहा कि PM की बस मित्रों को जवाबदारी.
![महंगे तेल पर राहुल गांधी का तंज, कहा- महंगाई का विकास जारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी! Rahul Gandhis taunt on expensive oil said PMs responsibility only to friends महंगे तेल पर राहुल गांधी का तंज, कहा- महंगाई का विकास जारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/01/26082724/rahul-gandhi-02.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी पर तंज करते हुए कहा कि PM की बस मित्रों को जवाबदारी!
पेट्रोल की कीमतें 100 के पार
बता दें कि आधे से ज्यादा देश में पेट्रोल की कीमतें 100 के आंकड़े को पार कर गयी हैं. कुछ जगहों पर डीजल भी शतक लगा चुका है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''महँगाई का विकास जारी, ‘अच्छे दिन’ देश पे भारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी!.'' इसके साथ ही राहुल गांधी ने ट्वीट में #PNG #CNGPriceHike का भी इस्तेमाल किया.
महँगाई का विकास जारी,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 9, 2021
‘अच्छे दिन’ देश पे भारी,
PM की बस मित्रों को जवाबदारी!#PNG #CNGPriceHike
गुरुवार को पेट्रोल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर बढ़े
कोरोना ने देश की सेहत बिगाड़ रखी है तो पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम ने आपकी जेब की सेहत बिगाड़ दी है. पेट्रोल की कीमत सौ के पार पहुंच गई है. गुरुवार भी पेट्रोल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए. वहीं डीजल भी 9 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. सीएनजी के दाम दिल्ली में 90 पैसे प्रति किलो बढ़ गए.
सीएनजी, पीएनजी महंगा
इस साल की शुरुआत से 8 जुलाई तक पेट्रोल की कीमत 16 रुपये 85 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 15 रुपये 75 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है. ऐसे में जनता की हालत तो खराब होगी ही क्योंकि पेट्रोल-डीजल, सीएनजी, पीएमजी कुछ ऐसा नहीं जो इस मुश्किल वक्त में महंगा ना हो.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)