नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी आज पहली बार पार्टी महाधिवेशन को संबोधित करेंगे और इसी बीच पार्टी के सोशल मीडिया सेल ने एक बड़ा कदम उठाया है. इस बदलाव के तहत राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल के नाम को @OfficeOfRG से बदलकर @RahulGandhi कर दिया गया है.
हैंडल का नाम बदलने के बाद किए गए पहले ट्विट में राहुल ने लिखा, "कांग्रेस के महाधिवेश में प्रतिनिधियों और और गणमान्य अतिथियों का मैं स्वागत करता हूं. अगले दो दिनों तक मैं आप सब से ऐसे विचारों के आदान प्रदान और अनुभव साझा करने की उम्मीद करता हूं जिससे कांग्रेस को एक मज़बूत पार्टी बनाने में मदद मिले."
साल 2014 में हुई करारी चुनावी हार के बाद भी कांग्रेस ने लंबे समय तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी थी, जिसके बाद अप्रैल 2015 में राहुल का ट्विटर पर डेब्यू हुआ. एंटी इनकंबेंसी की मारी कांग्रेस ने इसे सीधे राहुल का नाम देने के बजाए ऑफिस ऑफ आरजी यानी ऑफिस ऑफ राहुल गांधी का नाम दिया.
जैसे-जैसे सत्ता विरोधी लहर बीजेपी की ओर मुड़ी, राहुल के इस हैंडल के तेवर बदलते चले गए. सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स ने तो गुजरात विधानसभा चुनावों में मिली कामयाबी का श्रेय सोशल मीडिया कैंपेन को दिया. अब जब 2019 के चुनाव में लगभग एक साल का समय रह गया है, हैंडल का नाम राहुल के नाम पर किया जाना कांग्रेस का उसके पार्टी अध्यक्ष के प्रति कॉन्फिडेंस को दिखाता है.
आपको बता दें कि महाधिवेशन को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी संबोधित करेंगी. पार्टी के दोनों शीर्ष नेता 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में मोर्चा बनाने के फॉर्मूले के संकेत दे सकते हैं. कांग्रेस बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्षी दलों का एक बड़ा मोर्चा बनाने का प्रयास करना चाहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों सोनिया गांधी ने 20 विपक्षी दलों को डिनर पर बुलाया था. 84वें कांग्रेस महाधिवेशन में राजनीतिक, आर्थिक, विदेशी मामलों और कृषि, बेरोजगारी और गरीबी उन्मूलन के विषय पर प्रस्ताव शामिल होंगे.