(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शीला दीक्षित ने पहले राहुल गांधी को बताया 'अपरिपक्व' बाद में दी सफाई
नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की बड़ी नेता शीला दीक्षित ने राहुल गांधी को अपरिपक्व बताने पर सफाई दी है. शीला दीक्षित ने अपने बयान पर सफाई देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा, "मेरे शब्दों का गलत मतलब निकाला गया. राहुल गांधी एक संवेदनशील और परिपक्व नेता हैं. उनके बातें एक युवा, साहसी और कभी ना थकने वाले इंसान की तरह हैं.''
इसके साथ ही शीला दीक्षित ने #DontTwistMyWords का भी इस्तेमाल किया. सहारा डायरी केस पर भी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने लिखा, ''सहारा डायरी केस को सुप्रीम कोर्ट ने ठंडे बस्ते में डाला, मैं हमेशा जांच के लिए तैयार थी.''
दरअसल आज टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार को दिए इंटरव्यू में शीला दीक्षित ने कहा था कि हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं. पीढ़ी में बदलाव के साथ साथ पिछले कई सालों में राजनीति भी बदल गई है. राजनीति में भाषा भी काफी बदल गई है. उदाहरण के लिए बता दूं कि आप पीएम से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं रख सकते जो उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में कही है
उन्होंने आगे कहा, ”कांग्रेस इस माहौल में खुद को ढाल रही है. आप याद रखिए कि राहुल गांधी अभी परिपक्व नहीं हुए हैं, उनकी उम्र अभी परिपक्व होने लायक नहीं है. कृपया उन्हें समय दीजिए. राहुल जी अकेले नेता हैं जिन्होंने किसानों के हित की बात की है.”
राहुल जी परिपक्व हैं, वो कहते हैं मोदी नहीं मोदी जी बोलिए: राज बब्बर शीला दीक्षित के बयान पर यूपी कांग्रेस प्रभारी राज बब्बर का बयान आया है. राज बब्बर ने कहा, ”मुझे नहीं पता कि शीला दीक्षित जी ने किस संदर्भ में यह बात कही है. राहुल जी शीला जी की बहुत इज्जत करते हैं. राहुल जी बहुत परिपक्व हैं. वो इतने परिपक्व हैं कि जब मैं मंच पर मोदी मोदी करता हूं तो वो कहते हैं कि मोदी नहीं मोदी जी बोलिए. ये बात भी सही है कि शीला जी के इस बयान का लोग गलत मतलब निकालेंगे.”
राहुल गांधी को और कितना वक्त चाहिए ? इस सावल के जवाब में शीला दीक्षित ने कहा, ''उन्होंने काफी कुछ सीखा है. वे अभी तक प्रधानमंत्री इसलिए नहीं बने क्योंकि अभी ऐसा मौका आना बाकी है लेकिन वो मेहनत कर रहे हैं. वो लोगों से मिल रहे हैं और उन्हें पता है कि किसी से अपनी बात कैसे कहनी चाहिए. मुझे लगता है वो जो भी करते हैं वो स्वाभाविक है लेकिन अगर किसी को ऐसा नहीं लगता तो आने वक्त में उन्हें भी ऐसा लगेगा.''
आप गठबंधन के लिए प्रचार नहीं कर रही है? इस सावल पर शीला दीक्षित ने कहा, ''यह कहना गलत होगा कि मैं प्रचार नहीं कर रही. मैं जब से वापस आयी हूं पार्टी ने मुझे जो काम दिया मैंने किया है. मुझे कानपुर और बनारस जाना था लेकिन मेरी तबीयत खराब होने के चलते नहीं जा पायी. अभी मैं ठीक हूं और जल्द ही बनारस जाऊंगी.''
राहुल जी परिपक्व हैं, वो कहते हैं मोदी नहीं मोदी जी बोलिए: राज बब्बर शीला दीक्षित के बयान पर यूपी कांग्रेस प्रभारी राज बब्बर का बयान आया है. राज बब्बर ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि शीला दीक्षित जी ने किस संदर्भ में यह बात कही है. राहुल जी शीला जी की बहुत इज्जत करते हैं. राहुल जी बहुत परिपक्व हैं. वो इतने परिपक्व हैं कि जब मैं मंच पर मोदी मोदी करता हूं तो वो कहते हैं कि मोदी नहीं मोदी जी बोलिए. ये बात भी सही है कि शीला जी के इस बयान का लोग गलत मतलब निकालेंगे.''
आपको बता दें यूपी में समाजवादी पार्टी से गठबंधन से पहले शीला दीक्षित कांग्रेस की सीएम पद की उम्मीदवार थीं. लेकिन गठबंधन की संभावना को देखते हुए उन्होंने ये कहते हुए अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी कि वो अखिलेश के नेतृत्व में काम करने को तैयार हैं.