Rahul Kanal Shiv Sena: शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हुई बगावत के बाद से ही उद्धव ठाकरे गुट के कई नेता पाला बदल चुके हैं. इस लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ गया है. उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है. आगामी 1 जुलाई को शिंदे सरकार के खिलाफ मुंबई में विराट मोर्चा निकालने से पहले ये उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है.


राहुल कनाल ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी कुछ चंद लोगों के इशारे पर चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की सलाह पर उद्धव ठाकरे फैसले लेते हैं और पार्टी में अन्य लोगो को जोड़े रखने की इच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे पिछले साल आयकर की नोटिस आई थीं, जिसमें मुझे क्लीन चिट मिली है. उन्होंने कहा कि शनिवार (1 जुलाई) को शाम 4 बजे के बाद मैं एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होऊंगा और उसके बाद मीडिया से बात करूंगा.


1 जुलाई को मोर्चा से पहले तगड़ा झटका
मुंबई में जलभराव से निपटने के तमाम वादों के पहली मूसलाधार बारिश में बह जाने का दावा करते हुए शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना में शिंदे सरकार पर तंज कसा गया. सामना के संपादकीय में कहा गया कि गद्दारों के लिए मुंबई का मतलब है 'एटीएम' या सोने का अंडा देने वाली मुर्गी. बीजेपी अंडे खा रही है और घाती मुख्यमंत्री ने मोदी-शाह की सलाह पर सीधे मुर्गी काटकर खाने का निर्णय लिया है. 


इसी संपादकीय में 1 जुलाई को शिंदे सरकार के खिलाफ विराट मोर्चा निकालने का एलान भी किया गया. हालांकि, विराट मोर्चा निकलने से पहले ही पार्टी के युवा नेता राहुल कनाल ने शिवसेना (यूबीटी) से किनारा करने का एलान कर दिया. बीएमसी के आगामी चुनाव से पहले इसे उद्धव ठाकरे गुट के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है.


राहुल कनाल कौन हैं?
उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के करीबी और युवा सेना के नेता राहुल कनाल पेशे से उद्यमी हैं. 2024 के आखिरी में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वो बांद्रा पश्चिम सीट से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी भी कर रहे हैं. पिछले साल CBI ने कनाल के घर पर छापा मारा था. वहीं, उन्हें आयकर विभाग की ओर से नोटिस भी मिला था. हालांकि, इस मामले में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी.


राहुल कनाल 'आई लव फाउंडेशन' नाम का सामाजिक संगठन भी चलाते हैं. कोरोना महामारी के दौरान इस संगठन ने लोगों को खाने की चीजों से लेकर दवाईयां तक मुहैया कराई थीं. राहुल कनाल का बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों जैसे सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज और क्रिकेट के सितारे विराट कोहली जैसी सेलेब्रिटीज के साथ करीबी रिश्ता है.


ये भी पढ़ें:


Delhi University 100 Years: '2047 तक विकसित भारत बनाना हमारा टारगेट', डीयू शताब्दी समारोह में बोले पीएम मोदी