मेघालय: राहुल गांधी का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी ने चर्चों को पैसे ऑफर किए
राहुल गांधी ने नोटबन्दी और जीएसटी को लेकर भी पीएम मोदी की आलोचना की. राहुल ने कहा कि लोग मरते रहे और पीएम कुछ नहीं बोले.
![मेघालय: राहुल गांधी का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी ने चर्चों को पैसे ऑफर किए Rahul kicks off Meghalaya campaign, slams BJP for ‘offering money’ to churches मेघालय: राहुल गांधी का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी ने चर्चों को पैसे ऑफर किए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/30222838/rahul-gandhi-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जोवाई, मेघालय: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि मेघालय में चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी चर्चों को पैसा ऑफर कर रही है. ये आरोप राहुल ने मेघालय के जोवाई में कार्यकर्ताओं की एक जनसभा को संबोधित करते हुए लगाए.
राहुल ने कहा, ''बीजेपी के पास बहुत पैसा है और उनके नेताओं को लगता है कि पैसे से सब कुछ खरीद सकते हैं. मैंने सुना कि बीजेपी ने चर्चों को पैसे ऑफर किये. ये चर्च की इंसल्ट है. आप पैसे से इंसान नही खरीद सकते हैं.''
राहुल गांधी ने जयन्तियां हिल्स से आए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के सम्मलेन में कहा कि कांग्रेस इस देश की विविधता को बढ़ावा देना चाहती है और बीजेपी अपनी खास विचारधारा पूरे देश पर थोपना चाहती है. कांग्रेस और बीजेपी में यही फर्क है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि इस वक़्त कि केंद्र सरकार दो जगहों से चलती है पहला दिल्ली और दूसरा नागपुर. इनका मकसद है कि संस्थाओं पर क़ब्ज़ा कर लो या उन्हें खत्म कर दो.'
राहुल गांधी ने नोटबन्दी और जीएसटी को लेकर भी पीएम मोदी की आलोचना की. राहुल ने कहा कि लोग मरते रहे और पीएम कुछ नहीं बोले. मेघालय में विधानसभा की 60 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है. इसी के लिए राहुल दो दिन के मेघालय के दौरे पर हैं. हालांकि दो दिन के इस दौरे में राहुल गांधी कई रैली नही करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)