INDIA Alliance PM Faces: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी-नीत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से मुकाबला करने के लिए 26 राजनीतिक पार्टियों के गठबंधन INDIA की तीसरी और अहम बैठक मुंबई में होनी है. 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली इस बैठक से पहले इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के चेहरे की चर्चा जोरों पर है. इंडिया अलायंस में शामिल तीन अहम पार्टियों कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी वाले महाविकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) के नेताओं ने बुधवार (30 अगस्त) को पीएम चेहरे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि हमारे पास तो कई चेहरे हैं, BJP में सिर्फ एक है.
इंडिया अलायंस के पीएम चेहरे के लिए छह नामों की चर्चा उनकी पार्टियों के नेताओं की ओर से आए बयानों पर जोर पकड़ चुकी है. इनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और समाजवाजी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के नाम शामिल हैं.
हालांकि, इनमें से ज्यादातर पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व ने पीएम चेहरे की दावेदारी से फिलहाल इनकार किया है. उनका कहना है कि देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वे एकजुट हुए हैं और विचारधारा भले ही अलग-अलग हो लेकिन सबका उद्देश्य एक है.
राहुल, नीतीश, ममता, केजरीवाल, उद्धव और अखिलेश की कैसे शुरू हुई चर्चा?
हाल में आजतक को दिए एक इंटरव्यू में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के चेहरा हैं, वह पार्टी के पीएम उम्मीदवार हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के पीएम उम्मीदवार थे और रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सभी (विपक्षी) पार्टियों के आपस में विचार-विमर्श के बाद ही इंडिया गठबंधन बना है. अशोक गहलोत के बयान से यह सवाल जोर पकड़ गया कि क्या राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन इंडिया के पीएम चेहरा होंगे?
लोगों की मांग है नीतीश को पीएम चेहरा बनाया जाए- बिहार के मंत्री श्रवण कुमार
26 अगस्त को बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन इंडिया का पीएम उम्मीदवार बनाए जाने की वकालत की. उन्होंने मीडिया से कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश से लेकर देश के विभिन्न राज्यों के लोगों की यह मांग है कि नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाए.
नीतीश में पीएम पद की सारी योग्यताएं- केसी त्यागी
पीएम चेहरे के रूप में नीतीश कुमार के नाम को लेकर जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने 28 अगस्त को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद की सारी योग्यताएं रखते हैं. वो किसी भी बड़े से बड़े पद के लिए योग्य हैं लेकिन मुंबई बैठक से पहले हम कोई ऐसा वक्तव्य नहीं देना चाहते हैं जो इस गठबंधन के लिए हानिकारक हो.
इसी के साथ केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के फाउंडर हैं. इंडिया की नींव नीतीश कुमार ने ही रखी और साफ किया कि कांग्रेस के बिना कोई गठबंधन नहीं बन सकता. उन्हीं की वजह से कांग्रेस के साथ ममता, केजरीवाल, अखिलेश सब एक मंच पर हैं. उनमें प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता है लेकिन हमारे लिए ज्यादा अहम है विपक्षी एकता. वो खुद भी कह चुके हैं कि किसी पद के इच्छुक नहीं हैं.
सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने लिया अखिलेश यादव का नाम
वहीं, आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ की ओर से पीएम चेहरे के रूप में अरविंद केजरीवाल के नाम का जिक्र किए जाने पर समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने एबीपी न्यूज से कहा, ''मैं समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ता हूं, मैं चाहूंगी कि मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) प्रधानमंत्री बनें, वो काबिल हैं, इस लायक हैं, उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी है उन पर लेकिन निर्णय सभी का सामूहिक होगा. जो सबके लिए स्वीकार होगा वो उस कुर्सी पर बैठेगा. इंडिया लेकिन जीतेगा.''
AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ बोलीं- केजरीवाल हों पीएम उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कई मोर्चों पर दिल्ली की तुलना करते हुए पीएम चेहरे के रूप में अरविंद केजरीवाल के नाम का जिक्र किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ''मैं तो चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री (पद) के उम्मीदवार हों. उसका तर्क है कि इतनी कमर तोड़ महंगाई में भी लगातार दिल्ली एक ऐसा राज्य है, जो देश की राजधानी है, फिर भी सबसे कम महंगाई है दिल्ली में. फ्री पानी मिलता है 20 हजार लीटर प्रति महीना, फ्री शिक्षा मिलती है, फ्री बिजली मिलती है, फ्री महिलाओं को बस यात्रा मिलती है, फ्री बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा मिलती है और इस सबके बाद भी एक मुनाफे का बजट पेश किया जाता है.''
आप ने साफ किया रुख
कक्कड़ के बयान के कुछ देर बाद आप के वरिष्ठ नेताओं ने सफाई दी. AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल PM बनने की दौड़ में नहीं हैं. AAP ने INDIA गठबंधन में शामिल होने का फैसला देश के हित के लिए लिया है. उन्होंने कहा, ''क्या बीजेपी में पीएम मोदी के अलावा कोई ऐसा चेहरा है? क्या बीजेपी में कोई है जो कह सके कि हम चाहते हैं कि नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ या चिराग पासवान की पार्टी या NDA के किसी अन्य घटक दल से कोई प्रधानमंत्री बने.''
मैं कहूंगी मेरे लीडर बनें- शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी
कुछ पार्टियों के नेता पीएम पद को लेकर बयान दे रहे हैं, इस पर शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके लीडर (उद्धव ठाकरे) पीएम उम्मीदवार बनें. टीवी9 से बातचीत में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ''आप मुझसे पूछेंगे, मैं कहूंगी मेरे लीडर बनें, लेकिन लीडरशिप ऐसे नहीं होगी. पहले ही मैंने जैसे कहा जनता की बात होगी. जनता का विश्वास जीतेंगे और जनता जनार्दन निर्णय लेगी प्रधानमंत्री कौन होगा.''
...फिर हम चाहेंगे ममता बनर्जी का नाम हो- टीएमसी सांसद
बता दें कि बेंगलुरु में जुलाई में हुई इंडिया गठबंधन की दूसरी बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि पीएम पद के लिए कांग्रेस की कोई दिलचस्पी नहीं है. उसी दौरान टीएमसी सांसद शताब्दी राय ने ममता बनर्जी के नाम की वकालत पीएम चेहरे के तौर की थी. कांग्रेस पीएम चेहरे के लिए रेस में नहीं है, इसे लेकर सवाल किए जाने पर शताब्दी रॉय ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा था कि 'फिर हम चाहेंगे कि ममता बनर्जी का नाम (पीएम उम्मीदवार के रूप में) हो.'
जूही सिंह ने X पर दी सफाई
जूही सिंह ने बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, ''I.N.D.I.A मजबूत गठबंधन है, हर निर्णय सामूहिक सहमति से लिया जाएगा, हर दल का सदस्य अपने नेतृत्व को शीर्ष पर देखना चाहता है. हम चुनाव जनता के मुद्दों पर और संविधान बचाने के लिए लड़ रहे हैं, पद के लिए नहीं.''
उद्धव ठाकरे ने पलटवार में कहा- बीजेपी के पास और च्वॉइस क्या है?
वहीं, 30 अगस्त को मुंबई में इंडिया अलायंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और एमवीए नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, ''हमारे पास प्रधानमंत्री बनने के लिए च्वॉइस बहुत है. सवाल यह है कि बीजेपी के पास और च्वॉइस क्या है? जो दस साल बैठे हैं, उन्होंने क्या किया, सब लोग देख रहे हैं. सब लोगों ने उनका अनुभव लिया है. अब बीजेपी के सामने सवाल है कि अभी चुनाव जीतना है क्योंकि कर्नाटक में तो देखा आपने, कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई. बजरंगबली को भी लाना पड़ा उनको तो भी बजरंगबली ने उनको आशीर्वाद नहीं दिया. तो अब उनके सामने सवाल है कि च्वॉइस क्या है.''
पीएम चेहरे के सवाल पर ममता बनर्जी ये बोलीं
वहीं, बैठक में शामिल होने के लिए 30 अगस्त को मुंबई पहुंचीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ''पीएम का चेहरा INDIA होगा.'' इसी के साथ उन्होंने कहा, ''हमारी लड़ाई देश को बचाने की है.''
पीएम पद के लिए जिन पार्टियों से उछले नाम, उनकी लोकसभा में स्थिति क्या है?
विपक्षी गठबंधन इंडिया के सामने उसके पीएम चेहरे के रूप में किसी एक नेता को चुनने की चुनौती है. फिलहाल जिन नेताओं के नामों की चर्चा हो रही है, उनकी पार्टियों की लोकसभा में स्थिति पर गौर करें तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सबसे ज्यादा मजबूत नजर आती है क्योंकि उसके 51 लोकसभा सदस्य हैं. दूसरे नंबर पर टीएमसी के पास लोकसभा में 23 सांसद हैं. फिर जेडीयू के पास लोकसभा में 16 सांसद हैं. शिवसेना (यूबीटी) के पास 7, समाजवादी पार्टी के पास 3 और आम आदमी पार्टी के पास लोकसभा में एक सांसद है.
लोकसभा चुनाव 2024 में बमुश्किल 10 महीने से भी कम समय बचा है. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम पद के उम्मीदवार होंगे, यह काफी पहले साफ किया जा चुका है. विपक्षी गठबंधन इंडिया में कई बड़े चेहरे हैं. अब सबकी नजरें इसी पर हैं कि क्या 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में पीएम चेहरे पर भी चर्चा होगी, चर्चा होगी तो वो एक चेहरा कौन होगा?
यह भी पढ़ें- INDIA Meeting: कौन होगा विपक्षी INDIA का पीएम चेहरा? मुंबई की बैठक से पहले ममता बनर्जी ने दिया ये जवाब