Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अपने दसवें दिन में प्रवेश कर चुकी है. इस मौके पर राहुल गांधी ने पुथियाकवू में कहा कि हमारी ये लड़ाई उचित मजदूरी और गरीबों पर हो रहे शोषण के खिलाफ है. जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कयमकुलम में युवाओं और बच्चों से मुलाकात की.
आज कहां से होकर गुजरेगी यात्रा
यात्रा शनिवार सुबह पौने सात बजे पुथियाकवू के कोल्लम जिले से शुरू हुई. 11 किलोमीटर दूर अलापुझा पहुंची. केरल में ये यात्रा 13 दिन तक और चलेगी. उसके बाद 18 दिन का सफर तय करने के उपरांत 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी.
भारत जोड़ो यात्रा पूरी 3500 किलोमीटर की है, जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी. इस दौरान यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी. यात्रा को 150 दिन में पूरा करने का लक्ष्य है. कर्नाटक में यह यात्रा 21 दिन तक चलेगी और उसके बाद उत्तर भारत की ओर निकल जाएगी. यात्रा में हर दिन 25 किलोमीटर की दूरी तय करना है.
भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े विवाद
भारत जोड़ो यात्रा विवादों से भी जुड़ गई है. एक विडियो में देखा जा रहा है कि केरल कांग्रेस के कार्यकर्ता सब्जी बेचने वाले से भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर 2000 रुपये मांग रहे हैं और ना देने पर मार-पीट रहे हैं. एक सब्जीवाले ने आरोप लगाया कि कांग्रेसियों ने मेरा तराजू भी तोड़ दिया. कारीगर को भी पीटा.
केरल कांग्रेस ने कोल्लम मामले पर क्या उठाए कदम
इस मामले को लेकर केरल कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने तीन कार्यकर्ताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया. इस पर कांग्रेस ने ये भी बात कही कि ऐसे लोग हमारी विचारधारा के अनुसार काम करने वालों में से नहीं है. केरल कांग्रेस के मुख्य के. सुधाकरण ने इसकी जानकारी दी.
भाजपा ने कोल्लम मामले को लेकर कांग्रेस को घेरा
भाजपा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राहुल की भारत जोड़ों यात्रा एक गुंडा यात्रा है. भाजपा प्रवक्ता ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा की कांग्रेस भारत जोड़ो के नाम पर पूरे देश में गुंडागर्दी फैला रही है.
कांग्रेस के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा का मकसद है भाजपा के जो जोड़ो-तोड़ो की राजनीति के खिलाफ हमला करना है. भाजपा जो पूरे देश में अस्थिरता का माहौल बना कर रखती है ये यात्रा उसके भी खिलाफ है. कांग्रेस ने यह भी कहा कि वो पूरे देश को एक साथ लाना चाहती है और सामाजिक तौर पर जोड़ना मकसद है.
ये भी पढ़े:पीएम मोदी को सीधी चुनौती देंगे नीतीश कुमार, इन दो नेताओं को दिया गया बड़ा टास्क, यूपी में विपक्ष होगा गोलबंद