Rahul Statement On Pak-China: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से संसद में बुधवार को पाकिस्तान और चीन के करीब आने और भारत की विदेश नीति पर जिस तरह के सवाल खड़े किए गए उसके बाद लगातार सरकार की तरफ उस बयान की आलोचना की जा रही है. इस बीच, पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हैरान जताई है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर आश्चर्य होता है कि किसी ने सरकार की तरफ से राहुल गांधी को यह याद नहीं दिलाई कि जो उन्होंने कहा वह ठीक नहीं है.


नवटर सिंह ने आगे कहा कि चीन और पाकिस्तान 1960 के बाद से ही इतने करीब है. इसकी शुरुआत उनकी दादी इंदिरा गांधी के वक्त ही हुई थी, जिन्होंने कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाया था. पूर्व विदेश मंत्री ने आगे कहा कि  अब हम अलग-थलग नहीं है. हमारे पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध हैं और विदेश नीति विफल नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास ऐसे विदेश मंत्री हैं जिन्होंने पूरी जिंदगी विदेश नीति के मुद्दों को डील करते हुए बिताई है.




ये भी पढ़ें: Watch: चीन-पाक और न्यायपालिका पर राहुल के बयान से घमासान, विदेश मंत्री बोले तथ्यों की जानकारी नहीं, कानून मंत्री ने की माफी की मांग


इससे पहले, केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि राहुल गांधी के सारे आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है. उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार गरीबों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है और चीन और पाकिस्तान को सबक सिखा रही है. जबकि, राहुल के बयान पर बीजेपी सांसद और प्रवक्ता जफर इस्लाम ने बातचीत में कहा क्योंकि कांग्रेस साफ हो रही है इस वजह से राहुल की बौखलाहट है ऐसा लग रहा था कि राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा नहीं कर रहे बल्कि राजनीतिक रैली को संबोधित कर रहे हैं.


मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया राहुल का समर्थन


इधर, राज्यसभआ में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़ग ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया. जयशंकर की तरफ से राहुल के बयान पर उठाए गए सवाल के जवाब में खड़गे ने कहा- जयशंकर सरकार में रहने से पहले सेवा में थे, उन्होंने तब भी ऐसा कुछ नहीं कहा. यह विपक्षी कि जिम्मेदारी है कि वे खामियों को उजागर करे. खड़गे ने आगे कहा कि राहुल गांधी को 2 भारतीय का मतलब है- एक अमीरों के लिए और दूसरा गरीबों के लिए. यह खाई बढ़ती जा रही है. इसे घटाने का कोई प्रावधान नहीं है. एक तरफ देश की 30 फीसदी संपत्ति का देश के 100 लोग मालिक है.


क्या बोले थे राहुल गांधी?


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को मोदी सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि देश को ‘शहंशाह’ की तरह चलाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने इस सरकार की नीतियों के चलते आज देश आंतरिक एवं बाहरी मोर्चों पर ‘बड़े खतरे’ का सामना कर रहा है. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार की नीति के कारण ही आज चीन एवं पाकिस्तान एक साथ आ गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में दो हिंदुस्तान बन गए हैं जिनमें से एक अमीरों और दूसरा गरीबों के लिए है. राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि देश के सामने खड़ी प्रमुख चुनौतियों का अभिभाषण में उल्लेख नहीं किया गया है.