‘…तो मैं जरूर पीएम बनूंगा’ कहकर राहुल ने इन चेहरों की उम्मीदों को मटियामेट कर दिया
भारतीय राजनीति का ये इतिहास रहा है कि पार्टी चुनाव से पहले पीएम का उम्मीदवार घोषित करती है या फिर चुनाव के बाद जीती हुई पार्टी के सांसद अपना नेता चुनता है.
![‘…तो मैं जरूर पीएम बनूंगा’ कहकर राहुल ने इन चेहरों की उम्मीदों को मटियामेट कर दिया Rahul's statement on Future Prime minister broke hopes of many politicians ‘…तो मैं जरूर पीएम बनूंगा’ कहकर राहुल ने इन चेहरों की उम्मीदों को मटियामेट कर दिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/09192030/000_14F181.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करने के बाद देश में राजनीति के तमाम दिग्गजों की उम्मीदों को मटियामेट कर दिया है. हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि अगर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती है तो मैं जरूर प्रधानमंत्री बनूंगा.
राहुल ने अपने आप को सबसे आगे खड़ा किया
नरेंद्र मोदी अभी देश के प्रधानमंत्री हैं और साल 2019 के लिए नरेंद्र मोदी विरोधी पीएम पद के लिए लाइन में खड़े हैं. इसी लाइन में राहुल गांधी ने अपने आपको सबसे आगे खड़ा कर दिया है. असल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में पीएम बनने की इच्छा का इजहार किया था. उन्होंने कहा था, ‘’साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती है तो मैं जरूर प्रधानमंत्री बनूंगा.’’
कब-कब कौन-कौन चुने गए पीएम?
देश में इससे पहले शायद ही कभी सुना गया होगा कि किसी नेता ने स्वंय को पीएम पद का उम्मीदवार बताया हो.
- साल 1991 में नरसिंहा राव को कांग्रेस पार्टी ने नतीजों के एलान के बाद पीएम चुना था.
- साल 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी चुनाव जीतने के बाद पीएम चुने गए.
- साल 1999 में भी वाजपेयी पहले से एनडीए के पीएम प्रोजेक्ट किये गये थे.
- साल 2004 में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को जीत के बाद पीएम चुना था.
- साल 2009 में भी सोनिया ने अध्यक्ष रहते हुए मनमोहन को पीएम उम्मीदवार घोषित किया. साल 2013 में नरेंद्र मोदी को बीजेपी ने कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया, जिसके बाद वो पीएम पद के दावेदार बन गए.
यानी भारतीय राजनीति का ये इतिहास रहा है कि पार्टी चुनाव से पहले पीएम का उम्मीदवार घोषित करती है या फिर चुनाव के बाद जीती हुई पार्टी के सांसद अपना नेता चुनता है. लेकिन राहुल ने भारतीय राजनीति की इस परंपरा को साइड कर दिया है.
प्रधानमंत्री पद की लाईन में कौन-कौन शामिल हैं?
- महाराष्ट्र से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार
- यूपी की कद्दावर नेता बीएसपी अध्यक्ष मायावती
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
- उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
पीएम पद की लाइन में सिर्फ यही लोग पहले से नहीं लगे बल्कि इनके अलावा भी और कई बड़े चेहरे हैं जिनकी उम्मीद को राहुल गांधी ने मटियामेट कर दिया है.
हाल ही में एनडीए से नाता तोड़ चुके आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और कर्नाटक से तालुक्क रखने वाले पूर्व पीएम एच डी देवेगौड़ा जैसे नेताओं के मन में भी समय समय पर भारत का प्रधानमंत्री बनने के लड्डू फूटते रहे हैं. यानी इतने सियासी सारे राहु केतु राहुल गांधी की पीएम बनने वाली कुंडली में पहले से हैं.
यह भी पढ़ें-
'नामदार' राहुल गांधी पर गरजे PM मोदी, बताया- दबंग, अहंकारी, अपरिपक्व और...
PM पद की दावेदारी पर मोदी ने राहुल को बताया 'दबंग', बोले- खुद की 'बाल्टी' बीच में अड़ा दी
दुनिया की 10 ताकतवर हस्तियों में शुमार PM मोदी, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई बना बड़ा कारण
अमित शाह ने कांग्रेस पर लगाया चुनाव में हेराफेरी करने का आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)