राहुल का बीजेपी पर वार, ‘घोषणापत्र जारी नहीं करना गुजरात के लोगों का अपमान है’
बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को यह कहते हुए बीजेपी पर प्रहार किया कि विधानसभा चुनाव वाले राज्य गुजरात के लिए घोषणापत्र के साथ सामने नहीं आकर उसने राज्य के लोगों के प्रति ‘अविश्वसनीय अनादर’ दिखाया है.
![राहुल का बीजेपी पर वार, ‘घोषणापत्र जारी नहीं करना गुजरात के लोगों का अपमान है’ Rahul’s war on BJP, ‘Do not issue manifesto unbelievable disrespect to the people of Gujarat’ राहुल का बीजेपी पर वार, ‘घोषणापत्र जारी नहीं करना गुजरात के लोगों का अपमान है’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/26231928/rahul-gandhi-2-31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: गुजरात में सियासी पारा गरमा चुका है. कांग्रेस-बीजेपी की इस लड़ाई में अभी भी आरोप का सिलसिला जारी है. इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को यह कहते हुए बीजेपी पर प्रहार किया कि उसने गुजरात के लिए घोषणापत्र जारी नहीं आकर राज्य के लोगों के प्रति ‘अविश्वसनीय अनादर’ दिखाया है. राज्य में नौ दिसंबर को पहले चरण में 89 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. दूसरा चरण का मतदान 14 दिसंबर को है.
The BJP has shown unbelievable disrespect towards the people of Gujarat. Campaign is over and STILL no mention of a manifesto for the people, no vision and no ideas presented for Gujarat’s future. #BJPDisrespectsGujarat
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 7, 2017
गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा ने गुजरात के लोगों के प्रति अविश्वसनीय अनादर दिखाया है. प्रचार अभियान खत्म हो गया लेकिन लोगों के लिए अब तक घोषणापत्र का उल्लेख नहीं है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘जुमले का इस्तेमाल करना ही उसका (भाजपा का) घोषणापत्र है.’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)