नई दिल्ली: गुजरात में सियासी पारा गरमा चुका है. कांग्रेस-बीजेपी की इस लड़ाई में अभी भी आरोप का सिलसिला जारी है. इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को यह कहते हुए बीजेपी पर प्रहार किया कि उसने गुजरात के लिए घोषणापत्र जारी नहीं आकर राज्य के लोगों के प्रति ‘अविश्वसनीय अनादर’ दिखाया है. राज्य में नौ दिसंबर को पहले चरण में 89 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. दूसरा चरण का मतदान 14 दिसंबर को है.
गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा ने गुजरात के लोगों के प्रति अविश्वसनीय अनादर दिखाया है. प्रचार अभियान खत्म हो गया लेकिन लोगों के लिए अब तक घोषणापत्र का उल्लेख नहीं है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘जुमले का इस्तेमाल करना ही उसका (भाजपा का) घोषणापत्र है.’