Dhiraj Prasad Sahu IT Raid:  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) ने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया है. इसको लेकर कांग्रेस हरकत में आ गई है.  सूत्रों के मुताबिक मामले में पार्टी आलाकमान ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JPCC) से रिपोर्ट मांगी है.


वहीं, इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने शनिवार (9 दिसंबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया. सोशल मीडिया प्लेटफटर्म एक्स पर अमित मालवीय ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी कांग्रेस सांसद धीरज साहू के साथ दिख रहे हैं.


'कांग्रेस भ्रष्टाचार की दुकान'
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा वास्तव में भारत के चोरों को जोड़ने की यात्रा थी. कांग्रेस भ्रष्टाचार की दुकान है. झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिसर से लगभग 300 करोड़ रुपये बरामद हुए इसका जीता जागता सबूत है." 






अलमारी में मिले करोड़ों रुपये
इससे पहले आईटी ने साहू के ओडिशा और झारखंड स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान विभाग को अलमारी में करोड़ों रुपये मिले.छापेमारी के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कैश देखा जा सकता है.  आईटी विभाग के अधिकारी तीन दिन से नोट गिन रहे हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों को इन पैसों को कोई हिसाब-किताब नहीं मिला. 


कांग्रेस नेता की कंपनियों पर छापेमारी
गौरतलब है कि आयकर विभाग की टीम ने बुधवार (6 दिसंबर) को ओडिशा के बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी कंपनियों पर छापेमारी की. इन कंपनियों का संबंध कांग्रेस सांसद धारज साहु से है. इसके अलावा विभाग ने कांग्रेस नेता की कंपनी बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड पर भी छापेमारी की.


यह भी पढ़ें- India Covid Update: देश में कोरोना ने फिर दी दस्तक, 148 लोग हुए पॉजिटिव, पढ़ें स्वास्थ्य मंत्रालय का लेटेस्ट अपडेट