अब गरीब रथ एक्सप्रेस के शौचालय में रखा गया खाने-पीने का सामान, ठेकेदार पर एक लाख का जुर्माना
रेलवे ने एक बयान में कहा कि मामला बहुत गंभीर है और बांद्रा टर्मिनल निजामुद्दीन गरीब रथ के ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
नई दिल्ली: शौचालय के पानी से चाय बनाने के बाद अब गरीब रथ एक्सप्रेस में खाने-पीने का सामान शौचालय में कमोड पर रखने का मामला सामने आया है. मुंबई की बांद्रा टर्मिनस से नई दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन आ रही गरीब रथ ट्रेन में पानी की बोतलें और अन्य सामान शौचालय में रखा गया था. इस मामले में रेलवे ने खानापूर्ति के नाम पर ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
रेलवे ने एक बयान में कहा कि मामला बहुत गंभीर है और बांद्रा टर्मिनल निजामुद्दीन गरीब रथ के ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसमें कहा गया कि भारी जुर्माना लगाने के अलावा आईआरसीटीसी द्वारा ठेका खत्म करने के लिए ट्रेन के ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया है.
इससे पहले एक अन्य ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था क्योंकि चाय और कॉफी तैयार करने के लिए ट्रेन के शौचालय से पानी लाते दिखाने वाला वीडियो सामने आया था.
आज का जुर्माना 26 अप्रैल के एक वीडियो को लेकर लगाया गया जिसमें दिखाया गया था कि गरीब रथ एक्सप्रेस में विकलांगों के शौचालय का प्रयोग पानी की बोतलें तथा कोल्ड ड्रिंक रखने के लिए किया गया.
वायरल सच: शौचालय के पानी से तैयार होती है भारतीय रेलवे की ‘शुद्ध चाय’