Rail Minister Inspection: निरीक्षण के लिए दिल्ली-अजमेर शताब्दी में पहुंचे अश्विनी वैष्णव, यात्रियों से की बातचीत, वीडियो वायरल
Delhi-Ajmer Shatabdi Train: नई दिल्ली से अजमेर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों की मुलाका रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हुई. वो इस ट्रेन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे.
Ashwini Vaishnaw Inspection: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार (19 मार्च) को नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ट्रेन का निरीक्षण किया. साथ ही ट्रेन में मौजूद यात्रियों से फीडबैक भी लिया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया जिसमें उन्हें यात्रा के दौरान यात्रियों से बातचीत करते देखा जा सकता है.
दरअसल, ये वीडियो खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में रेल मंत्री ट्रेन में साफ सफाई के बारे में पूछ रहे हैं. वहीं, यात्रियों को ट्रेन में सेवाओं के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए सुना जा सकता है. इसके अलावा वीडियो के आखिरी में अश्विनी वैष्णव एक अधिकारी के साथ बैठकर ट्रेन के कामकाज के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि यात्रियों ने रूट पर ट्रेन की टाइमिंग को लेकर भी सूचना दी.
क्या कहा रेल मंत्री ने?
उन्होंने एक बयान में कहा है कि भारतीय रेल इस रूट पर नई पहल करने जा रही है. नई दिल्ली-अजमेर रूट पर ट्रैक में बदलाव करके ट्रेन की स्पीड को बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने ये भी पुष्टि की है कि नई दिल्ली-जयपुर रूट पर वंदे भारत ट्रेन को संचालित किया जाएगा. रूट पर परीक्षण होने के बाद सेमी-हाई स्पीड ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
Passengers feedback; boarded Ajmer Shatabdi from NDLS pic.twitter.com/GMxpkcpMBe
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) March 19, 2023
राजधानी, दूरंतो और अन्य ट्रेनों के अलावा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन भी भारतीय रेलवे की खास ट्रेनों में एक है. इस ट्रेन का प्रयोग खासतौर पर छोटी से मध्यम दूरी के लिए मेट्रो शहरों को अन्य जगहों से जोड़ने के लिए किया जाता है. साथ ही शताब्दी ट्रेन को भारत में सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में से एक माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Adarsh Railway Station: 'देश के 1253 रेलवे स्टेशन होंगे अपग्रेड', रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में दी जानकारी