नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में रेल मंत्री पीयूष गोयल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीयूष गोयल एक कार्यक्रम में स्पीच दे रहे हैं. वीडियो में पीयूष गोयल कह रहे हैं कि मैं रोज सुबह जब भी पूजा करता हूं उससे पहले कलमा पढ़ता हूं. इस दौरान पीयूष गोयल ने कहा, ‘’ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह.’’
कार्यक्रम का नाम है ‘तालीम की ताकत’
दरअसल 56 सेकेंड का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीयूष गोयल के साथ मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक कहे जाने वाले जफर सरेशवाला सहित कई मुस्लिम समुदाय के लोग भी हैं. कार्यक्रम के मंच पर तारीख 28 जनवरी 2016 लिखी हुई है और इस कार्यक्रम का नाम ‘तालीम की ताकत’ है.
पीयूष गोयल क्या कह रहे हैं?
पीयूष गोयल की स्पीच का जो हिस्सा वायरल हो रहा है उसमें वह कह रहे हैं, ‘’मैंने जफर भाई से परमिशन ले रखी है कि मैं शुरुआत कर सकूं उस वाक्य से जो हमने तब सीखा था, जब हम छोटे थे. वह मेरे मन में ऐसा बैठ गया है कि रोज सुबह जब मैं पूजा करता हूं तो उसमें मैं वो वाक्य भी साथ में जोड़ देता हूं- ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह. और वास्तव में सभी धर्मों की जो ताकत है वो यही ताकत है कि जब हम सब अमन और शांति से एक दूसरे के साथ मिलकर चलते हैं तभी पूरे देश का निर्माण होता है.’’
पीयूष गोयल का ये वीडियो अब सोशिल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर यूजर्स तरह- तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ मंत्री के बयान की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ खफा है और कुछ बीच की बात कह रही है.
फिरकी नाम के एक यूजर ने लिखा है कि जो लोग पीयूष गोयल का विरोध कर रहे हैं उन्हें अपने प्लेलिस्ट से अल्लाह के बंदे को हटा देना चाहिए.
दीपक जोशी ने मजाक में कहा कि पीयूष गोयल रामपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
रमन ने सीधे सीधे पीयूष गोयल के कलमा पढ़ने का बचाव किया है. उनका कहना है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. लेकिन शर्त लगा दी...
यह भी पढ़ें-
कर्नाटक: गठबंधन सरकार को मिला 'जीवनदान', सुप्रीम कोर्ट ने आज ही बहुमत परीक्षण कराने से इनकार किया
J&K: विवादित बोल पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने ABP न्यूज पर जताया खेद, कहा- संभलकर बोलना चाहिए था
चंद्रयान 2 मिशन: अंतरिक्ष विज्ञान में भारत के लिए आज बड़ा दिन, दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर होगी लॉन्चिंग
भारत को मिला धोनी का रिप्लेसमेंट, तीनों फॉर्मेट में पंत को बेहतर बनाना चाहते हैं चीफ सलेक्टर
यहां सुने पीयूष गोयल के वायरल वीडियो की पूरी स्पीच