Railway News: यात्रीगण कृपा ध्यान दें! अब आपका सफर होगा और महंगा, वसूले जाएंगे ये चार्ज
रेल से यात्रा करने वाले लोगों के लिए ये खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है. अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपको इस सुविधा के लिए और अधिक भुगतान करना होगा.
![Railway News: यात्रीगण कृपा ध्यान दें! अब आपका सफर होगा और महंगा, वसूले जाएंगे ये चार्ज Rail passengers using revamped stations to soon pay RS 10 to 50 more Railway News: यात्रीगण कृपा ध्यान दें! अब आपका सफर होगा और महंगा, वसूले जाएंगे ये चार्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/7329cf01d77d64373f82394bde67677c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो जल्द ही आपकी ये यात्रा थोड़ी महंगी हो सकती है. यात्रियों को उन स्टेशनों से ट्रेनों में चढ़ने के लिए 10 रुपये से 50 रुपये के बीच अतिरिक्त चार्ज देना होगा जिनका पुनर्विकास किया गया है या जल्द ही आगे उसे विकसित किया जाएगा. इसी तरह के शुल्क उन स्टेशनों पर भी यात्रियों से वसूले जाएंगे जिन्हें नयारूप दिया गया है या नए तरीके से बनाए जाएंगे. इस शुल्क का भुगतान यात्रियों को अलग से नहीं करना होगा. यात्री जिस वक्त टिकट लेंगे उसी समय उनके टिकट में यह चार्ज जोड़ दिया जाएगा.
पांच कैटेगरी में जोड़ा जाएगा चार्ज
रेल यात्रियों का यह शुल्क पांच कैटेगरी में जोड़ा जाएगा. सबसे अधिक शुल्क एसी फर्स्ट क्लास में लिया जाएगा उसके बाद एसी सेकेंड में, फिर एसी थर्ड और स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों से भी यह शुल्क वसूला जाएगा. सबसे कम शुल्क जनरल कैटेगरी में यात्रा करने वाले यात्रियों से वसूला जाएगा.
रेल मंत्रालय जल्द ही इस शुल्क को किराए में जोड़ेगा. इस शुल्क के जुड़ने के बाद स्टेशनों को विकसित करने वाले निजी कंपनियों के राजस्व में बढ़ोतरी होगी. मंत्रालय को उम्मीद है कि इस कदम के बाद स्टेशनों को पुर्विकास के लिए निजी कंपनियां बढ़-चढ़ कर भाग लेगी और यात्रियों को स्टेशनों पर सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
पुनर्विकास किए हुए स्टेशन पर लगेंगे चार्ज
सूत्रों ने बताया कि पहले रेलवे की ओर से इस संबंध में फैसला लेने के लिए कैबिनेट के पास भेजा गया था. हालांकि अब यह फैसला लिया गया है कि राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर खुद ही शुल्कों को अधिसूचित करेगा और विस्तृत नीति के साथ इसे सरकार के सामने पेश करेगा. हालांकि ये शुल्क अभी उन्हीं स्टेशन पर लगेगा जिसका पुनर्विकास हुआ है.
देश के इस हिस्से में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)