रेल रोको आंदोलन: राकेश टिकैत बोले- जब तक अजय मिश्रा कुर्सी पर बैठे हैं ईमानदारी से जांच कैसे होगी?
किसानों की मांग है कि लखीमपुर खीरी की हिंसा को लेकर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए.
नई दिल्ली: किसानों ने आज 6 घंटे तक रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है. रेल रोको आंदोलन के तहत सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक देश भर में जगह-जगह ट्रेन रोकी जा रही है. पंजाब, हरियाणा और यूपी में किसानों के रोल रोको आंदोलन का असर ज्यादा है. किसान रेल पटरियों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
रेल रोको आंदोलन को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ''आज 6 घण्टे का रेल रोको आंदोलन का आवाहन किया गया. ये आंदोलन इसलिए किया जा रहा है क्योंकि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को अभी तक हटाया नहीं गया है. जब तक वो कुर्सी पर बैठे रहेंगे तब तक जांच ईमानदारी से कैसे होगी. अजय टेनी को न केवल हटाया जाए, बल्कि गिरफ्तार भी किया जाए. अगर नहीं हटाया जाता है तो अगला कदम उठाएंगे. कदम क्या होगा, वो भी जल्दी बताएंगे.''
सिंघु बॉर्डर की घटना पर क्या बोले टिकैत?
सिंघु बॉर्डर की घटना पर टिकैत ने कहा, ''जिन लोगों ने वो किया है, उन्होंने ज़िम्मेदारी ले ली है. किसान मोर्चा के उसमें कुछ नहीं लेना है. इस घटना के बारे में निहंग अपनी ज़िम्मेदारी ले चुके हैं. किसानों का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है. बैनर तो यहां बहुत संगठनों के लगे हुए हैं. सब अलग अलग हैं.''
लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में किसानों ने ये आंदोलन किया है. किसानों की मांग है कि लखीमपुर खीरी की हिंसा को लेकर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए. किसानों के आंदोलन की वजह से लोगों को भारी दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-
Drugs Case: Aryan Khan को लेकर Asaduddin Owaisi ने दिया बयान, जानिए क्या कहा?