Farmers Rail Roko Andolan LIVE: पंजाब और हरियाणा में 'रेल रोको' आंदोलन का सबसे ज्यादा असर, 130 स्थानों पर 50 ट्रेनें प्रभावित
Farmers Rail Roko Andolan LIVE: संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में सुबह 10 बजे से रेल रोको कार्यक्रम शुरू कर दिया है. किसान संघ भी तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग कर रहे हैं.
किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर तथा श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है.
रेल रोको आंदोलन का सबसे ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा में देखने को मिल रहा है. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया है कि पंजाब और हरियाणा में 130 स्थान पर लगभग 50 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन पर यूपी के ADG प्रशांत कुमार ने कहा, कहीं भी रेल यातायात बाधित नहीं है, कुछ जगहों पर जब ट्रेन नहीं जा रही थी तो किसानों ने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया. एतियातन लगभग 160 कंपनी पीएससी और 9 कंपनी पैरामिलेट्री लगाई गई हैं. महत्वपूर्ण और संवेदनशील जिलों में बाहर से भी अधिकारी भेजे गए हैं जो लगातार किसान संगठनों और अन्य नेताओं से बात कर रहे हैं.
किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन पर रेलवे के DCP हरेंद्र सिंह ने कहा, अभी तक हमें कहीं भी किसी भी ट्रैक पर बाधा होने और ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी नहीं है. हम पड़ोसी राज्यों की GRP और RPF के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, अगर वहां कोई दिक़्क़त आए तो हम दिल्ली में उसके लिए तैयार हैं.
गाजियाबाद के मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर किसान संगठनों ने मालगाड़ी पर चढ़ अपना विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. मोदीनगर में भारी सुरक्षा बल होने के बावजूद किसानों ने ट्रेन रोकी.
पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा के छह घंटे के ‘रेल रोको’ आंदोलन के तहत किसान रेल की पटरियों पर बैठ गए हैं. चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन के यात्रियों का कहना है कि किसान संघ द्वारा चल रहे 'रेल रोको' आंदोलन के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर हरियाणा के सोनीपत में प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठे.
किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के मोदी नगर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी.
किसानों ने हरियाणा के सोनीपत रेलवे स्टेशन की पटरियों पर डेरा डाला हुआ है. बिहार के लालगंज रेलवे स्टेशन और कर्नाटक के विजयापुरा रेलवे स्टेशन पर किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसके अलावा नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और गजियाबाद जैसे स्टेशनों पर अगले 2 घंटे में पहुंचने वाली गाड़ियां तो अपने तय समय पर पहुंच रही है लेकिन इक्का-दुक्का गाड़ी ही 15 मिनट की देरी से पहुंच रही है.
राष्ट्रव्यापी 'रेल रोको' विरोध-प्रदर्शन के आह्वान पर, पंजाब और हरियाणा में किसानों द्वारा रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया गया, जिससे रेल सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. विरोध के कारण दोनों राज्यों में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. हालांकि, राज्यों में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन की वजह से अब तक उत्तर रेलवे जोन के 30 स्थान प्रभावित हुए हैं. ये जानकारी 'रेल रोको' आंदोलन पर उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने दी है. आज 6 घंटे देशव्यापी रेल रोको आह्वान में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किसान रेल सेवाएं बाधित रहेंगी.
संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन के आह्वान के मद्देनज़र सोनीपत जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. हरियाणा के बहादुरगढ़ में प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठे.
किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन पर राकेश टिकैत ने कहा, 'ये अलग-अलग ज़िलों में अलग-अलग जगह होगा. पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है. भारत सरकार ने अभी हमसे कोई बात नहीं की है.'
किसान संगठन के 'रेल रोको आंदोलन' के आह्वान के बाद अमृतसर के देवी दासपुरा गांव में प्रदर्शनकारी किसान रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए.
लखनऊ पुलिस ने कहा, "किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. जिले में सीआरपीसी की धारा-144 लगाई गई है, अगर कोई सामान्य स्थिति को बाधित करने की कोशिश करता है तो उस पर NSA लगाया जाएगा."
किसान एकता मोर्चा ने ट्वीट कर कहा, "लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना को भुलाया नहीं जा सकता. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आज किसानों ने 6 घंटे का 'रेल बंद' बुलाया है. विभिन्न जिलों के किसान शामिल होंगे."
भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा, "हमने अपने संगठन के लोगों से रेल रोको कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई है. सभी जिलों के किसान नेताओं को जरूरी दिशानिर्देश दे दिए गए हैं. जिला स्तर पर हमारे किसान रेलवे स्टेशनों पर जाकर रेल सेवाएं बाधित करेंगे."
किसान मोर्चा ने बयान जारी कर कहा है, रेल रोको पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा और रेल संपत्ति को कोई क्षति नहीं पहुंचाई जाएगी. एसकेएम ने अपने सभी घटकों से दिशानिर्देश को सख्ती से पालन करने की अपील भी की है.
मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल सभी ट्रेनें अपने सामान्य रूप से सुचारु हैं. रेलवे द्वारा किसी ट्रेन को अब तक रद्द नहीं किया गया है. किसानों की रेल रोको अपील के बाद रेलवे ने एहतियातन सुरक्षा भी बढ़ाई है, ताकि किसी तरह के ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो.
संयुक्त किसान मोर्चा के सभी नेताओं ने अजय मिश्रा टेनी को मोदी सरकार में मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की मांग की है. दरअसल, बीते 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा के तुरंत बाद ही संयुक्त किसान मोर्चा ने घटना में न्याय सुनिश्चित करने के लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा की थी. मोर्चा ने साफ कर दिया है कि "लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड में जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक प्रदर्शन लगातार
किसान आंदोलन की आड़ में अराजकतत्वों के सक्रिय होने की आशंका ने पुलिस की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि इसे लेकर अलर्ट किया गया है. अधिकारियों को किसान संगठनों के पदाधिकारियों को आंदोलन में अराजकतत्वों के गड़बड़ी करने की आशंका से जुड़े तथ्यों की जानकारी देने तथा शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके लगातार संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं. कहीं भी गड़बड़ी करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बैकग्राउंड
Rail Roko Andolan LIVE: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज देशभर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है. इसके तहत आज देशभर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रेल-पटरियों पर धरना प्रदर्शन कर ट्रेन रोकी जा रही हैं. किसान संगठनो ने आज के रेल रोको आंदोलन के लिए पहले से ऐलान कर रखा था.
रोहतक में किसान नेता गुरमान सिंह चढूनी ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द कराने, एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी का कानून बनवाने और लखीमपुर खीरी हत्याकांड में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन बुलाया गया है. इसको सफल बनाने के लिए सभी जगहों पर किसान आगे आएं.
रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर रेलवे अलर्ट पर
आंदोलन के चलते रेल यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर, नॉर्दर्न रेलवे के इलाकों में इसका खासा असर देखने को मिल रहा है, जहां शुरू से किसान आंदोलन के चलते रेल यातायात पर काफी असर पड़ता रहा है.
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, रेल संपत्ति को नुकसान से बचाने के लिए आरपीएफ को भी अभी से अलर्ट पर रहने के लिए कह दिया गया है. जहां-जहां किसानों के रेल रोकने की संभावना है या जहां पहले भी रेल रोकी गई है, उन जगहों पर एक्स्ट्रा फोर्स तैनात की जाएगी. साथ ही, यात्रियों को भी अलर्ट किया जाएगा. मालगाड़ियों के परिचालन पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-
केरल में आसमानी आफत में गई 26 लोगों की जान, इन इलाकों में हालात बेहद खराब, PM मोदी ने की CM विजयन से बात
महाराष्ट्र में बीजेपी को झटका, पूर्व सांसद ने पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -