Rail Roko In Punjab: पंजाब में किसानों ने शुरू किया रेल रोको अभियान, जानें क्या है वजह
Rail Roko In Punjab: पंजाब में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आज से राज्यव्यापी रेल रोको अभियान की शुरुआत कर दी है.
Rail Roko In Punjab: कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बावजूद किसान अपनी कुछ मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब में किसानों ने पक्के मोर्चे तो हटा लिए हैं लेकिन अब उन्होंने आज से राज्यव्यापी रेल रोको अभियान की शुरुआत कर दी है.
दरअसल, किसान मजदूर संघर्ष समिति ने आज अपनी मांगों को लेकर पंजाब में राज्यव्यापी रेल रोको अभियान की शुरुआत कर दी है. वहीं, रेल रोके जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जानकारी के मुताबिक, किसानों ने पंजाब के चार स्थानों पर रेलवे ट्रैक जाम किया है. इनमें जंडियाला-मानावाला ट्रैक, जालंधर-पठानकोट रेल मार्ग, टांडा उड़मुड़ फिरोजपुर ट्रैक और अमृतसर-खेमकरण रेल मार्ग शामिल हैं. वहीं, यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ रूट डायवर्ट किए हैं.
Punjab: Kisan Mazdoor Sangharsh Committee hold 'rail roko' agitation in Devidaspura, Amritsar over various demands, incl farm loan waiver, compensation & jobs for families of farmers who died in farmers' agitation & fulfilment of assurances given to them by Govt. Police deployed. pic.twitter.com/WNYw7JFM6Z
— ANI (@ANI) December 20, 2021
उद्योगपतियों को भी नुकसान की उम्मीद
बता दें, किसानों के शुरू किए इस आंदोलन से एक बार फिर राज्य सरकार के लिए परेशानी बढ़ गई है. इसके साथ ही उद्योगपतियों को भी नुकासन उठाना पड़ सकता है. ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने से माल ढुलाई में करोड़ों का नुकसान उद्योगपतियों को उठाना पड़ सकता है.
किसानों की ये है मांग
केएमएमसी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि भले ही सरकार ने कृषि कानूनों को वापस ले लिया हो लेकिन अभी भी किसानों के कई ऐसी मांगे हैं जो महत्वपूर्ण है और उन पर कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि, किसानों की सौ प्रतिशत ऋण माफी, कृषि कानून संघर्ष के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजे के साथ सरकारी नौकरी इनमें शामिल है. पंढेर ने कहा कि, सरकार इन मांगों को माने इसके लिए आज रेल रोको आंदोलन की शुरुआती की गई है.
यह भी पढ़ें.