(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आज से दौड़ेंगी रेलवे की 40 नई स्पेशल क्लोन ट्रेनें, रूट से लेकर समय तक-जानें सब कुछ
ये क्लोन ट्रेनें पूरी तरह रिज़र्व ट्रेनें हैं और इनके स्टॉपेज भी सीमित हैं यानी जिन स्टेशनों के बीच की ज़्यादा मांग को देखते हुए ये ट्रेनें चलाई जा रही हैं, सिर्फ उन्हीं के बीच ये ट्रेन चलेंगी.
नई दिल्लीः एक तरफ जहां 10 राज्यों में आज से स्कूल खुल रहे हैं तो वहीं आज से ही रेलवे 40 नई स्पेशल क्लोन ट्रेनें चलाने जा रहा है. ये क्लोन ट्रेनें पहले से चल रही स्पेशल ट्रेनों के अलावा हैं. कुछ ख़ास रूटों पर यात्री टिकटों की ज्यादा मांग को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है.
ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व-स्टॉपेज सीमित इन रूटों पर रेलवे आज से 20 जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. ये क्लोन ट्रेनें पूरी तरह रिज़र्व ट्रेनें हैं और इनके स्टॉपेज भी सीमित हैं यानी जिन स्टेशनों के बीच की ज़्यादा मांग को देखते हुए ये ट्रेनें चलाई जा रही हैं, सिर्फ उन्हीं के बीच ये ट्रेन चलेंगी.
क्लोन ट्रेनों का टाइम टेबल
02563 सहरसा-नई दिल्ली 5:15 बजे 02564 नई दिल्ली-सहरसा 17:50 बजे 03391 राजगीर-नई दिल्ली 7:00 बजे 03392 नई दिल्ली-राजगीर 11:00 बजे 02569 दरभंगा-नई दिल्ली 7:00 बजे 02570 नई दिल्ली-दरभंगा 12:15 बजे 02573 मुजफ्फरपुर-दिल्ली 9:40 बजे 02574 दिल्ली-मुजफ्फरपुर 12:50 बजे 03293 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली 16:25 बजे 03294 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर 13:30 बजे 05485 कटिहार-दिल्ली 16:50 बजे 05486 दिल्ली-कटिहार 5:35 बजे 04651 जयनगर-अमृतसर 6:15 बजे 04652 अमृतसर-जयनगर 10:55 बजे 04059 वाराणसी-नई दिल्ली 17:55 बजे 04060 नई दिल्ली-वाराणसी 17:45 बजे 04055 बलिया-दिल्ली 14:10 बजे 04056 दिल्ली-बलिया 18:00 बजे 04251 लखनऊ-नई दिल्ली 05:30 बजे 04252 नई दिल्ली-लखनऊ 11:25 बजे 02787 सिकंदराबाद-दानापुर 7:30 बजे 02788 दानापुर-सिकंदराबाद 9:00 बजे 06509 बेंगलुरू-दानापुर 8:00 बजे 06510 दानापुर-बेंगलुरु 18:10 बजे 09465 अहमदाबाद-दरभंगा 8:40 बजे 09466 दरभंगा-अहमदाबाद 4:00 बजे 09065 सूरत-छपरा 8:30 बजे 09066 छपरा-सूरत 8:30 बजे 09447 अहमदाबाद-पटना 19:45 बजे 09448 पटना-अहमदाबाद 22:30 बजे
क्लोन ट्रेनों में से 19 जोड़े हमसफर एक्सप्रेस की रैक चलाएंगे, जिसमें हर एक में 18 कोच होंगे, जबकि एक जोड़ी 22 कोचों के साथ यह दिल्ली-लखनऊ रूट पर चलेगी. यात्रियों को इन ट्रेनों में रिजर्वेशन 10 दिनों के भीतर करना होगा.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के भिवंडी में बड़ा हादसा, तीन मंजिला बिल्डिंग ढही, 5 लोगों की मौत-कई लोग दबे