रेलवे ने की 'फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन' की घोषणा, जानें किस-किस वक्त होगी यात्रियों केे लिए उपलब्ध
रेलवे ने तौहारों को ध्यान में रखते हुए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इससे पहले भी 196 फेस्टिवल ट्रेने चला चुका है और यात्रियों को आश्वासन दिया था कि अगर जरूरत पड़ी तो और चलाएंगे.
![रेलवे ने की 'फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन' की घोषणा, जानें किस-किस वक्त होगी यात्रियों केे लिए उपलब्ध Railway announced festival special train for passengers know the date and time रेलवे ने की 'फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन' की घोषणा, जानें किस-किस वक्त होगी यात्रियों केे लिए उपलब्ध](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/21023524/railway-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: रेलवे ने तौहार के मौसम में यात्रियों की सुविधाओं के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. रेलवे पहले भी 196 फेस्टिवल ट्रेने चला चुका है और यात्रियों को आश्वासन दिया था कि अगर जरूरत पड़ी तो और चलाएंगे. आपको बता दें, ये ट्रेने पूरी तरह आरक्षित ट्रेने है. मतलब रिजर्व टिकट होने पर ही सफर किया जा सकेगा. आईये देखते है कौन कौन सी ट्रेने आ रही है.
04321/04322 बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
बताया जा रहा है कि ये ट्रेन 25 अक्टूबर से 28 नवंबर तक बरेली से चलेगी. ये ट्रेन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को निकलेगी और अगले दिन पहुंचेगी. वहीं वापसी में शाम 5 बजे निकेली जो अगले दिन रात 8.35 बजे बरेली पहुंचेगी.
04311/04312 बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
ये ट्रेन 27 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक बरेली से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 6.35 बजे निकलेगी और दोपहर 12.05 बजे पहुंच जाएगी. वापसी 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 2.05 बजे निकेली और अगले दिन 8.35 बजे बरेली पहुंचेगी.
हावड़ा-नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी स्पेशल सप्ताहिक (वाया पटना)
ये ट्रेन 20 दिसंबर से हर रविवार दोपहर 2.05 बजे निकलेगी और अगले दिन सुबह 10.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी 25 दिसंबर को शाम 4.55 मिनट पर निकलेगी और हावड़ा दोपहर 12.25 पर पहुंचेगी.
हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल साप्ताहिक (वाया धनबाद)
ये ट्रेन 20 दिसंबर, 27 दिसंबर, 3 जनवरी, 10 जनवरी, 17 जनवरी, 24 जनवरी, 31 जनवरी और 7 फरवरी को रद्द कर दी गई है. वापसी में 25 दिसंबर, 1 जनवरी, 8 जनवरी, 15 जनवरी, 22 जनवरी, 29 जनवरी, 5 फरवरी, और 1 फरवरी को रद्द रहेगी.
यह भी पढ़ें.
दिल्ली में कोरोना के मामलों ने तोड़ा अबतक का रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में आए 4800 से अधिक मामले
दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर NCB ने रेड की, घर से ड्रग्स मिलने के बाद भेजा समन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)