Railway Bomb Threats: रेलवे कर्मचारी ही फैलाते थे ट्रेन में बम होने की अफवाह, जानिए क्या है वजह
Indian Railway: ट्विटर पर ट्रेन में बम की झूठी सूचना देने वाले रेलवे के दो ठेका कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन पर IPC की धारा 177, IT एक्ट 66(F) और रेलवे एक्ट 150(A) के तहत दर्ज़ किया गया.
MP Railway Bomb Threats: उज्जैन की ट्रेनों में बम की अफवाह फैलाने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला है कि रेलवे के सफाई कर्मचारी ही बम की झूठी सूचना देते थे. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मिलन और प्रमोद बताए जा रहे हैं. ये दोनों प्राइवेट कंपनी के ठेके पर रेलवे में सफाईकर्मी का काम करते हैं. एक ने 11 और दूसरे व्यक्ति ने 18 मई को ट्वीट के जरिए ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना दी.
पुलिस पूछताछ में इन दोनों आरोपियों ने बम की झूठी सूचना देने की बड़ी दिलचस्प वजह बताई है. इनका कहना है कि ये लगातार ट्रेन में रहते थे जिस कारण अपने परिवार से काफी दिनों तक मिल नहीं पा रहे थे. अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए इन्होंने ऐसी झूठी अफवाह फैलायी.
एक व्यक्ति ने 11 और 18 मई को ट्वीट कर ट्रेन में बम रखे होने की सूचना दी। हमने दोनों बार जांच की लेकिन बम नहीं मिला। हमने साइबर सेल की मदद से 2 लोगों को उज्जैन से गिरफ़्तार किया। इनकी उम्र 25 और 44 वर्ष है। यह दोनों रेलवे में सफाई कर्मचारी हैं: निवेदिता गुप्ता,SP,GRP, इंदौर(20.05) pic.twitter.com/jDgV9XS9OB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2022
इंदौर की SP, GRP निवेदिता गुप्ता ने कहा, "एक व्यक्ति ने 11 और 18 मई को ट्वीट कर ट्रेन में बम रखे होने की सूचना दी. हमने दोनों बार जांच की लेकिन बम नहीं मिला. हमने साइबर सेल की मदद से 2 लोगों को उज्जैन से गिरफ़्तार किया. इनकी उम्र 25 और 44 साल है. यह दोनों रेलवे में सफाई कर्मचारी हैं. लगातार ट्रेन में रहने के कारण यह लोग अपने घर वालों के साथ समय नहीं बिता पाते थे. ट्रेन को देर हो और यह लोग अपने परिवार के साथ समय बिता सकें इसलिए यह लोग ऐसा करते थे. हमने IPC की धारा 177, IT एक्ट 66(F) और रेलवे एक्ट 150(A) में मामला दर्ज़ किया है."
ये भी पढ़ें-
भोपाल के स्कूलों को मिली बम की धमकी का खुलासा, 17 साल के लड़के के बनाए बॉट से मिले ई-मेल
https://www.abplive.com/news/india/delhi-university-professor-ratan-lal-arrested-for-making-controversial-remarks-about-the-alleged-shivling-found-in-gyanvapi-mosque-2128345