Watch: चारों तरफ चीख-पुकार...ट्रैक पर पड़े घायल, बल्हारशाह रेलवे स्टेशन के हादसे के तुरंत बाद का वीडियो आया सामने
महाराष्ट्र के बल्हारशाह रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा अचानक गिरने से पुल पार कर रहे कई यात्री एक साथ नीचे गिर पड़े. उनको गंभीर चोटे आईं हैं.
Railaway Foot over Bridge Collapsed: महाराष्ट्र के बल्हारशाह रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा अचानक गिरने से पुल से गुजर रहे यात्री भी नीचे गिर कर घायल हो गये. उनके पुल से नीचे गिरते ही स्टेशन पर चीख पुकार मच गई और लोग मदद को चिल्लाने लगे. हमें इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है.
घटना के तुरंत बाद सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि पुल के गिरने से दहशत में आये लोग चीख और चिल्ला रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने जो वीडियो साझा किया है उसमें पुल का गिरा हुआ हिस्सा साफ नजर आ रहा है. घायलों की संख्या के बार में फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है.
#WATCH | Slabs fall off of a foot over bridge at Balharshah railway junction in Maharashtra's Chandrapur; people feared injured pic.twitter.com/5VT8ry3ybe
— ANI (@ANI) November 27, 2022
क्या बोले जिम्मेदार?
रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे को लेकर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने दुख जताते हुए कहा कि नागपुर मंडल के बल्हारशाह में आज शाम करीब 5.10 बजे फुट ओवर ब्रिज का प्री-कास्ट स्लैब का हिस्सा गिर गया. घटना में 4 लोग घायल हुए हैं और सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.
रेलवे ने मुआवजे की घोषणा की
हादसे पर रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि इस हादले में गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को 50,000 रुपये का रेलवे ने देने की घोषणा की है.
केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख
महाराष्ट्र में हुए इस हादसे पर दुख जताते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दुख जताते हुए कहा कि, "महाराष्ट्र के चंद्रपुर में फुटओवर ब्रिज का हिस्सा ढहने से हुआ. हादसा अत्यंत दुर्भाग्यजनक है. प्रभु श्रीराम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है. राहत और बचाव कार्य जारी हैं. यह संयम का समय है."