special trains on diwali and chhath: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में रेलवे ने दिवाली और छठ के मौके पर देश के पूर्वी हिस्से के तरफ 104 त्योहार स्पेशल ट्रेनों को चला रहा है. इन ट्रेनों में किराया कम होने के कारण काफी भीड़ भरी रहती है. ऐसे में जो यात्री अधिक किराया दे कर भी बेहतर सुविधाएं चाहते हैं उनके लिए भी रेलवे ने इस बार खास इंतजाम किया है. इसके लिए रेलवे ने राजधानी स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है. इसकी बुकिंग बुधवार सुबह से शुरू होगी .
इन दिनों दिल्ली और पटना के बीच हवाई यात्रा का टिकट 15 हज़ार से 20 हज़ार रूपए तक मिल रहा है. ऐसे में रेलवे ने इस बार अपने प्रीमियम कैटेगरी के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से पटना के बीच में चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस के साथ एक और डुप्लीकेट या क्लोन राजधानी चलाने का फैसला किया है. यात्री इस ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर टिकट काउंटर से कल यानी बुधवार की सुबह से करा सकेंगे.
स्पेशल राजधानी ट्रेन का शेड्यूल
नई दिल्ली से पटना के लिए स्पेशल राजधानी ट्रेन के खुलने का समय रात 7.10 बजे है और यह अगले दिन सुबह 6.50 बजे पटना पहुंचेगी. 02250 नई दिल्ली-पटना फेस्टिवल स्पेशल राजधानी ट्रेन 22 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को नई दिल्ली से सांय 07.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे पटना पहुंचेगी. उधर से वापसी में 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 23 और 26.10.2022 को पटना से सुबह 09.00 बजे प्रस्थान करेगी. उसी दिन सांय 08.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
कहां कहां रुकेगी स्पेशल राजधानी ट्रेन
नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन रास्ते में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन तथा पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी. रेलवे पहली बार अपने प्रीमियम कैटेगरी की यात्रियों को ध्यान में रखकर नई दिल्ली से पटना रूट के लिए राजधानी स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है.
पैंट्री कार की भी रहेगी सुविधा
स्पेशल राजधानी की न केवल टाइमिंग लगभग मुख्य राजधानी वाली रखी गई है बल्कि यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेलवे ने ट्रेन में पैंट्री कार से लेकर कंबल व लीलन की सुविधा भी उपलब्ध कराई है, जिससे यात्रियों को खाने-पीने की कोई दिक्कत नहीं होगी. स्पेशल राजधानी ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, और थर्ड एसी यानी तीनो क्लास के डिब्बे मौजूद रहेंगे. इससे सभी कैटेगरी के यात्रियों के लिए सीट उपलब्ध हो सके.
ये भी पढ़ें : Global Investor Summit In UP: जीआईएस-23 में बड़े निवेश की जमीन तैयार, कंपनियां कर रहीं हैं यूपी आने का प्लान