नई दिल्ली: रेलवे ने 1.4 लाख वैकेन्सी पर अपनी भर्ती प्रक्रिया के लिए 3 नोटिफिकेशन जारी किए हैं. जिनमें आईसोलेटेड एंड मिनिस्टीरियल कैटेगरी, नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी यानी एनटीपीसी कैटेगरी और लेवल-1 कैटेगरी के पद शामिल हैं.


रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के यादव ने बताया कि सभी 1.4 लाख पदों के लिए 2.44 करोड़ कैंडिडेट रजिस्टर्ड हुए हैं. ये सभी इग्ज़ाम कम्प्यूटर आधारित होंगे.


स्टेनों, टीचर, अनुवादक की परीक्षा 18 दिसंबर से  


आईसोलेटेड एंड मिनिस्टीरियल कैटेगरी के अंतर्गत आने वाली स्टेनों, टीचर, अनुवादक व अन्य पदों की परीक्षाएं 15 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच होंगी. स्टेनों, टीचर, अनुवादक आदि के कुल 1633 पद हैं जिनके लिए 1.03 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है.


गार्ड, ऑफ़िस क्लर्क, एसएम, कॉमर्शियल क्लर्क की परीक्षा 28 दिसंबर से  


नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के अंतर्गत आने वाली एसएम, गार्ड, ऑफ़िस क्लर्क, कॉमर्शियल क्लर्क व अन्य पदों की प्रथम चरण की परीक्षाएं 28 दिसंबर 2020 से मध्य मार्च 2021 के बीच होंगी. इस कैटेगरी में  35208 पदों के लिए कुल 1.26 करोड़ पद है.


ट्रैक मेंटेनर और पोईंट मैन की परीक्षाएं


लेवल-1 कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले ट्रैक मेंटेनर, पोईंट मैन व अन्य पदों की परीक्षाएं साल 2021 के अप्रैल माह से शुरू होंगी जिनकी तारीख़ें घोषित होना अभी बाक़ी है. इस कैटेगरी में 103769 पद हैं जिनके लिए 1.15 करोड़ परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है.


रेलवे परीक्षाओं के परीक्षार्थी ध्यान दें  


रेलवे ने सभी कैंडिडेट को एक लिंक भेजा है जिससे वो अपने ऐप्लिकेशन का स्टेट्स चेक कर सकते हैं. परीक्षा का शहर, तारीख़ और एससी,एसटी कैंडिडेट के लिए ट्रेवल अथॉरिटी लेटर डाउनलोड करने के लिए लिंक भी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाईट पर मौजूद है. आज से ई-कॉल लेटर भी आरआरबी की वेब साईट पर उपलब्ध करा दिया गया है.


15 दिसंबर से 18 दिसंबर 2020 के बीच होने वाली परीक्षा


90 मिनट की परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे. जबकि आधिकारिक पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट को 120 मिनट मिलेंगे. कोविड प्रोटोकॉल के चलते प्रथम शिफ़्ट में सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा जबकि परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. दूसरी शिफ़्ट में दोपहर 1:30 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा जबकि परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होगी.


परीक्षार्थियों के लिए कोविड प्रोटोकॉल  


परीक्षार्थियों को कोविड टेस्ट की रिपोर्ट लाने की ज़रूरत नहीं है लेकिन उन्हें एक एफ़िडेविट ज़रूर देना होगा कि उन्हें कोविड के कोई लक्षण नहीं हैं. परीक्षा केंद्र पर उनका तापमान चेक किया जाएगा. जिनका तापमान ज़्यादा होगा उनकी परीक्षा किसी और तारीख़ को बाद में ली जाएगी. परीक्षा केंद्र नज़दीक़तम शहर में दिया जाएगा जिससे परीक्षार्थियों को कम से कम यात्रा करनी पड़े.


यह भी पढ़ें.


कैलाश विजयवर्गीय ने बताई आपबीती, बोले- सुरक्षाकर्मी नहीं होते तो पता नहीं जिंदा होते भी या नहीं


जेपी नड्डा के काफिले पर हमले का मामला: बंगाल के मुख्य सचिव और DGP 14 दिसंबर को दिल्ली नहीं जाएंगे, MHA ने किया है तलब